उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: थलसेना अध्यक्ष ने गोरखा रेजिमेंट के जवानों को किया प्रेरित

उत्तर प्रदेश की राजधानी में मध्य कमान स्थित 11वें गोरखा रेजिमेंटल सेंटर के 12वें पुनर्मिलन समारोह में देश के थल सेना अध्यक्ष पहुंचे. जनरल बिपिन रावत ने सभी सैन्य अधिकारियों और जवानों का उत्साह बढ़ाया.

By

Published : Nov 13, 2019, 2:17 PM IST

थलसेना अध्यक्ष ने गोरखा रेजिमेंट के जवानों को किया प्रेरित

लखनऊ:थल सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत को अपने बीच पाकर सेना के जवानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. सेना अध्यक्ष ने सभी सैन्य अधिकारी और जवानों को कठिन परिश्रम और वीरता के साथ रेजीमेंट की उच्च परंपराओं को बनाए रखने का आह्वान किया. साथ छावनी में विभिन्न तरह की खेल प्रतियोगिताओं के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ.

थलसेना अध्यक्ष ने गोरखा रेजिमेंट के जवानों को किया प्रेरित
जानें क्यों पहुंचे थल सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत-
  • तीन दिवसीय समारोह में शामिल होने जनरल बिपिन रावत पहुंचे थे.
  • नेपाल के 150 सैन्य अधिकारी,1500 कमिशंड अधिकारी और जवान शामिल रहे.
  • रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल जेबीएस यादव ने भी जवानों को प्रेरित किया.
  • 11वीं गोरखा राइफल्स के खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया.
  • युद्ध वीरांगनाओं और युद्ध में घायल सैनिकों को सम्मान दिया गया.

तीन दिवसीय समारोह में देश के विभिन्न स्थानों और नेपाल के 150 सैन्य अधिकारियों समेत 1500 कमीशंड अधिकारी और जवान शामिल रहे. मध्य कमान की जनसंपर्क अधिकारी गार्गी मलिक सिन्हा ने बताया कि समारोह के आयोजन का उद्देश्य रेजिमेंटल गौरव को बढ़ाना है. सेवारत भूतपूर्व सैनिकों और युवा सैनिकों के बीच संबंधों को प्रेरित करना और कर्तव्य भावना को बढ़ाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details