आज से दो दिन के यूपी दौरे पर आर्मी चीफ - जनरल एमएम नरवणे का लखनऊ दौरा
आर्मी चीफ एमएम नरवणे गुरुवार को दो दिन के उत्तर प्रदेश दौरे पर आ रह हैं. इस दौरान वह परमवीर चक्र विजेता मनोज पांडेय के पैतृक गांव भी जाएंगे, जहां वह भारतीय सेना की तरफ से बनाए गए मेमोरियल का शुभारंभ करेंगे.
![आज से दो दिन के यूपी दौरे पर आर्मी चीफ आज से दो दिन के लखनऊ दौरे पर आर्मी चीफ](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11054606-144-11054606-1616042157975.jpg)
आज से दो दिन के लखनऊ दौरे पर आर्मी चीफ
लखनऊ:भारतीय सेना के सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे दो दिन के दौरे पर गुरुवार को लखनऊ पहुंच रहे हैं. इन दो दिनों में वह छावनी स्थित सेना के मध्य कमान मुख्यालय के कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा सामरिक मुद्दों पर अधिकारियों से विचार-विमर्श भी करेंगे. शुक्रवार को जनरल नरवणे सीतापुर में परमवीर चक्र विजेता मनोज पांडेय के पैतृक गांव भी जाएंगे. यहां पर भारतीय सेना की तरफ से बनाए गए मेमोरियल का शुभारंभ करेंगे.
Last Updated : Mar 18, 2021, 10:58 AM IST