उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज से दो दिन के यूपी दौरे पर आर्मी चीफ

आर्मी चीफ एमएम नरवणे गुरुवार को दो दिन के उत्तर प्रदेश दौरे पर आ रह हैं. इस दौरान वह परमवीर चक्र विजेता मनोज पांडेय के पैतृक गांव भी जाएंगे, जहां वह भारतीय सेना की तरफ से बनाए गए मेमोरियल का शुभारंभ करेंगे.

आज से दो दिन के लखनऊ दौरे पर आर्मी चीफ
आज से दो दिन के लखनऊ दौरे पर आर्मी चीफ

By

Published : Mar 18, 2021, 10:17 AM IST

Updated : Mar 18, 2021, 10:58 AM IST

लखनऊ:भारतीय सेना के सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे दो दिन के दौरे पर गुरुवार को लखनऊ पहुंच रहे हैं. इन दो दिनों में वह छावनी स्थित सेना के मध्य कमान मुख्यालय के कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा सामरिक मुद्दों पर अधिकारियों से विचार-विमर्श भी करेंगे. शुक्रवार को जनरल नरवणे सीतापुर में परमवीर चक्र विजेता मनोज पांडेय के पैतृक गांव भी जाएंगे. यहां पर भारतीय सेना की तरफ से बनाए गए मेमोरियल का शुभारंभ करेंगे.

भारतीय सेना के सेनाध्यक्ष जनरल एमएस नरवणे दो दिन के दौरे पर गुरुवार को लखनऊ पहुंच रहे हैं.
मध्य कमान की तरफ से जारी किया गया अलर्टलखनऊ आने पर थल सेना अध्यक्ष की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मध्य कमान की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है. छावनी में क्विक रिएक्शन टीम की तैनाती भी कर दी गई है. सेनाध्यक्ष गुरुवार शाम विशेष फ्लाइट से लखनऊ पहुंचेंगे. यहां पहुंचने के बाद मध्य कमान के सैन्य अधिकारियों के साथ भारत चीन सीमा पर वर्तमान स्थिति के साथ ही भारतीय सेना के जवानों के प्रशिक्षण के आधुनिकीकरण पर भी अधिकारियों के साथ मंथन करेंगे. जनरल नरवणे सैन्य अधिकारियों के साथ मध्य थिएटर कमांड को लेकर भी विचार-विमर्श कर सकते हैं.रक्षा मंत्री के साथ बेस अस्पताल की आधारशिला रखने आए थे सेनाध्यक्षसेनाध्यक्ष के लखनऊ आगमन को लेकर मध्य कमान के अधिकारी पूरी तरह से तैयार हैं. पहले भी जब सेना अध्यक्ष लखनऊ आए थे तब भी मध्य कमान की तरफ से अलर्ट जारी किया गया था और यहां पर क्विक रिएक्शन टीम के तैनाती की गई थी. इससे पहले बेस अस्पताल के शिलान्यास पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा सेना अध्यक्ष जनरल नरवणे भी लखनऊ स्थित मध्य कमान के बेस अस्पताल की आधारशिला रखने पहुंचे थे.
Last Updated : Mar 18, 2021, 10:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details