लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते दिनों बड़ी संख्या में गोलीकांड जैसी घटनाएं हुई. जिनको लेकर सभी ओर चर्चाएं हो रही हैं. इसी बीच अपराध पर लगाम लगाने के लिए जहां एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिस पैटर्न को आधुनिक करने की बात कही थी. वहीं अब असलहे के दुरुपयोग और अवैध असलहा की सप्लाई पर रोक लगाने के लिए लखनऊ पुलिस में शस्त्र एवं कारतूस नियंत्रण प्रकोष्ठ की स्थापना की जा रही है.
अवैध असलहों की सप्लाई करने वालों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
इस प्रकोष्ठ का प्रभारी एसपी वेस्ट विकास चंद्र त्रिपाठी पाठी को बनाया गया है. यह प्रकोष्ठ एक टीम के तौर पर काम करेगा और लखनऊ में नियम के विरुद्ध असलहा और कारतूस का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं यह टीम अवैध असलहे पर भी लगाम लगाएगी. इसके लिए अवैध असलहों की सप्लाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.