उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में अपराध पर लगाम लगाने के लिए शस्त्र और कारतूस नियंत्रण प्रकोष्ठ की होगी स्थापना

यूपी की राजधानी लखनऊ में पिछले दिनों गोलीकांड जैसी घटनाएं लगातार सामने आई थी. जिसमें अवैध असलहों का प्रयोग किया गया था. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजधानी में बड़े पैमाने पर असलहों की सप्लाई की जाती है. इस पर लगाम लगाने के लिए शस्त्र और कारतूस नियंत्रण प्रकोष्ठ की स्थापना की जा रही है.

शस्त्र और कारतूस नियंत्रण प्रकोष्ठ की मदद से अपराध पर लगेगी लगाम.

By

Published : Sep 27, 2019, 2:52 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते दिनों बड़ी संख्या में गोलीकांड जैसी घटनाएं हुई. जिनको लेकर सभी ओर चर्चाएं हो रही हैं. इसी बीच अपराध पर लगाम लगाने के लिए जहां एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिस पैटर्न को आधुनिक करने की बात कही थी. वहीं अब असलहे के दुरुपयोग और अवैध असलहा की सप्लाई पर रोक लगाने के लिए लखनऊ पुलिस में शस्त्र एवं कारतूस नियंत्रण प्रकोष्ठ की स्थापना की जा रही है.

अवैध असलहों की सप्लाई करने वालों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
इस प्रकोष्ठ का प्रभारी एसपी वेस्ट विकास चंद्र त्रिपाठी पाठी को बनाया गया है. यह प्रकोष्ठ एक टीम के तौर पर काम करेगा और लखनऊ में नियम के विरुद्ध असलहा और कारतूस का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं यह टीम अवैध असलहे पर भी लगाम लगाएगी. इसके लिए अवैध असलहों की सप्लाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी देते एसएसपी कलानिधि नैथानी.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: अवैध असलहों की सप्लाई बनी अपराध का कारण, कमजोर साबित हो रहा मुखबिर तंत्र

बनाया जा रहा असलहा और कारतूस नियंत्रण प्रकोष्ठ
पिछले दिनों राजधानी लखनऊ में कई गोलीकांड हुए जिसके बाद डीजीपी ओपी सिंह ने लखनऊ पुलिस के आला अधिकारी और सभी थानों में तैनात थानाध्यक्ष को बुलाकर समीक्षा की थी. समीक्षा के दौरान डीजीपी ने अधिकारियों व थानाध्यक्षों की फटकार भी लगाई गई थी. इसके बाद से लखनऊ पुलिस सक्रिय नजर आ रही है. पहले जहां एसएसपी कलानिधि नैथानी ने लखनऊ के पुलिसिया पैटर्न को आधुनिक करने की बात कही थी. वहीं अब असलहा और कारतूस नियंत्रण प्रकोष्ठ बनाया जा रहा है. जिसकी मदद से असलहों के दुरुपयोग व अवैध असलहा की सप्लाई पर लखनऊ पुलिस लगाम लगाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details