उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जान बचानी है तो शराब पीकर न चलाएं वाहन: एआरएम अमरनाथ सहाय - एआरएम ने किया सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक

राजधानी में शनिवार को सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरुक किया गया. इस कार्यक्रम में सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार ने अपना सहयोग दिया. तस्वीरों के माध्यम से लोगों को जागरुक किया गया.

एआरएम अमरनाथ सहाय

By

Published : Nov 17, 2019, 5:40 AM IST

लखनऊ:राजधानी के आलमबाग बस स्टेशन पर शनिवार को सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से दिव्य प्रकाश ज्ञान संस्था द्वारा सड़क सुरक्षा पर आधारित चलचित्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने सभी यात्रीगण और बस चालकों को सड़क सुरक्षा पर आधारित नियमों के बारे में विस्तार से अवगत कराया. चलचित्र के माध्यम से यमराज ने संदेश दिया कि शराब पीकर गाड़ी न चलाएं.

सड़क सुरक्षा के प्रति लोगोंं को जागरुक करते एआरएम.
इस मौके पर चारबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अमरनाथ सहाय ने उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि मोटरसाइकिल चलाते वक्त हेलमेट जरूर पहनें. चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, गाड़ी को ओवरटेक न करें. कान में इयरफोन लगाकर गाड़ी न चलाएं. गाड़ी चलाते समय फोन का इस्तेमाल न करें. संस्था की सचिव वंदना गांधी द्वारा सभी सम्मानित लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

इसे भी पढ़ें-कानपुर देहात: यातायात माह में परिवहन विभाग की नई पहल

कार्यक्रम में आलमबाग बस स्टेशन सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मतीन अहमद ,सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक चारबाग अमर नाथ सहाय, स्टेशन की वरिष्ठ प्रभारी राधा प्रधान, माधुरी तिवारी भी उपस्थित रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details