उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री ने इलेक्ट्रिकल विक्रम का किया उद्घाटन - स्कूटर्स इंडिया कंपनी लिमिटेड

राजधानी स्थित स्कूटर्स इंडिया कंपनी लिमिटेड के बनाये गये इलेक्ट्रिकल विक्रम का उद्घाटन करने रविवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विक्रम से कंपनी का भ्रमण भी किया.

इलेक्ट्रिकल विक्रम के उद्घाटन में पहुंचे केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री

By

Published : Sep 29, 2019, 11:23 PM IST

लखनऊ: केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने रविवार को स्कूटर्स इंडिया कंपनी लिमिटेड के बनाए गए इलेक्ट्रिकल विक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान मंत्री ने ड्राइवर की सीट पर बैठ कर विक्रम को चेक किया और बाद में इसी विक्रम से स्कूटर इंडिया कंपनी का भ्रमण किया.

इसे भी पढ़ें :- लखनऊ: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने 'स्कूटर इंडिया' का किया निरीक्षण

राजधानी पहुंचे केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने रविवार को राजधानी स्थित स्कूटर्स इंडिया कंपनी लिमिटेड के बनाये गये इलेक्ट्रिकल विक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान राज्य मंत्री जी ने ड्राइवर की सीट कर चेक किया और कंपना की भ्रमण किया. स्कूटर इंडिया निर्मित यह विक्रम में तकरीबन 1 टन से ज्यादा लोड उठा सकता है.

इलेक्ट्रिकल विक्रम के उद्घाटन में पहुंचे केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री.

इसकी रफ्तार भी 45 किलोमीटर प्रति घंटा की है. यह वाहन पूर्ण रूप से बैटरी से चलता है और इसमें किसी प्रकार की इंजन की आवश्यकता नहीं है. बता दें कि मार्केट में चल रहे इलेक्ट्रिकल वाहनों की अपेक्षा इसकी स्पीड और वजन उठाने की क्षमता कई गुना अधिक है. इसके बाद मंत्री जी ने स्कूटर इंडिया कंपनी के गेट पर स्थित सीसीटीवी कच्छ का भी उद्घाटन किया.

पूरी कंपनी पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कक्ष बनाया गया है, जिसमें एक बड़ी एलसीडी में करीब 50 जगहों की फुटेज साफ-साफ दिखाई पड़ती है. मंत्री जी ने बताया इतनी बड़ी कंपनी को देखने के लिए सीसीटीवी की व्यवस्था बहुत ही आवश्यक है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details