लखनऊः केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मुस्लिम महिलाओं के साथ बढ़ रही घटनाओं को लेकर कहा कि मैं समझता हूं कि महिलाओं के प्रति मामले बढ़ नहीं रहे हैं. पर वह महिला जिसे पहले भेड़-बकरी की तरह ट्रीट किया जाता था अब वह भेड़-बकरी की तरह ट्रीट होने के लिए तैयार नहीं हैं. अब शिक्षा भी आ गई है उन्हें अपने अधिकारों का भी पता है और वह प्रोटेस्ट करना भी जान गई हैं. यह मामूली तब्दीलियां नही हैं, इसको इस तरह से नहीं जोड़ना चाहिए कि महिलाओं के मामले बढ़ रहे हैं. यह मामले पूरी तरह से खत्म होंगे दहेज जैसी लानत खत्म होगी.
प्रोटेस्ट करना जान गई हैं महिलाएं
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान शनिवार को राजधानी लखनऊ के शिया कॉलेज में आयोजित एक सेमिनार को संबोधित करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि महिलाओं के अंदर अब शिक्षा भी आ गई है, उन्हें अपने अधिकारों का भी पता है और प्रोटेस्ट करना भी जान गई हैं. यह मामूली तब्दीलियां नहीं हैं, इसको इस तरह से नहीं जोड़ना चाहिए कि महिलाओं के मामले बढ़ रहे हैं. यह मामले पूरी तरह से खत्म होंगे.