उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भेड़-बकरियों की तरह ट्रीट होने को तैयार नहीं मुस्लिम महिलाएंः आरिफ मोहम्मद खान

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मुस्लिम महिलाओं के साथ बढ़ रही घटनाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति मामले बढ़ नहीं रहे हैं, लेकिन वह महिला जिसे पहले भेड़-बकरी की तरह ट्रीट किया जाता था अब वह भेड़-बकरी की तरह ट्रीट होने के लिए तैयार नहीं है.

आरिफ मोहम्मद खान
आरिफ मोहम्मद खान

By

Published : Mar 6, 2021, 4:11 PM IST

लखनऊः केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मुस्लिम महिलाओं के साथ बढ़ रही घटनाओं को लेकर कहा कि मैं समझता हूं कि महिलाओं के प्रति मामले बढ़ नहीं रहे हैं. पर वह महिला जिसे पहले भेड़-बकरी की तरह ट्रीट किया जाता था अब वह भेड़-बकरी की तरह ट्रीट होने के लिए तैयार नहीं हैं. अब शिक्षा भी आ गई है उन्हें अपने अधिकारों का भी पता है और वह प्रोटेस्ट करना भी जान गई हैं. यह मामूली तब्दीलियां नही हैं, इसको इस तरह से नहीं जोड़ना चाहिए कि महिलाओं के मामले बढ़ रहे हैं. यह मामले पूरी तरह से खत्म होंगे दहेज जैसी लानत खत्म होगी.

मुस्लिम महिलाओं पर बोलते राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान.

प्रोटेस्ट करना जान गई हैं महिलाएं
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान शनिवार को राजधानी लखनऊ के शिया कॉलेज में आयोजित एक सेमिनार को संबोधित करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि महिलाओं के अंदर अब शिक्षा भी आ गई है, उन्हें अपने अधिकारों का भी पता है और प्रोटेस्ट करना भी जान गई हैं. यह मामूली तब्दीलियां नहीं हैं, इसको इस तरह से नहीं जोड़ना चाहिए कि महिलाओं के मामले बढ़ रहे हैं. यह मामले पूरी तरह से खत्म होंगे.

यह भी पढ़ेंः-ममता को बड़ा झटका, भाजपा में शामिल हुए पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी

समाज में बढ़ रही जागरूकता
इसके अलावा केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि समाज में जागरूकता आई है तो जितनी भी बुराइयां हैं, वह धीरे-धीरे करके समाप्त हो रही हैं और लोग जागरूक हो रहे हैं. महिलाओं के प्रति जो मामले पहले उनके अशिक्षित होने की वजह से आते थे, अब उनमें कमी आ रही है और धीरे-धीरे करके जितनी भी कुरीतियां हैं या महिलाओं के साथ जिस प्रकार से घटनाएं होती थीं अब उन में कमी आ रही है. दहेज जैसी व्यवस्था भी अब धीरे-धीरे करके समाप्त होने वाली है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details