लखनऊ:जिले के राजा बाजार इलाके में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रमुख मार्गों को सील कर दिया गया है. इस इलाके में 7 घरों से 28 कोरोना संक्रमित मिले हैं. दूसरी तरफ स्थानीय लोगों ने नगर निगम पर इलाके में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. उनके अनुसार नगर निगम इलाके को सेनिटाइज नहीं करवा रहा है. साफ-सफाई भी नही करायी गई है.
स्थानीय लोगों ने लगाया नगर निगम पर गंभीर आरोप
राजा बाजार चौराहे के आसपास रहने वाले लोगों ने लखनऊ नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनके अनुसार साफ-सफाई को लेकर उचित इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं, जिससे इलाके में संक्रमण बढ़ रहा है.
संक्रमित क्षेत्रों को किया गया सील
इलाके में 28 मरीजों के मिलने से सुभाष मार्गे रोड से बताशे वाली गली और त्रिवेदी मिष्ठान भण्डार रोड से राजा बाजार चौराहा तक को सील कर दिया गया. इतना ही नहीं राजा बाजार चौराहा से रस्तोगी टोला और पंजाबी टोला के आने-जाने वाले रास्ते पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं. इन जगहों पर भारी भीड़ होती है, जिसको लेकर एहतियातन यह कदम उठाया गया है.