उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lohia Institute Recruitment Exam : छह दिन बीतने के बाद भी एजेंसी ने नहीं दिया भेजी गई नोटिस का जवाब - लोहिया संस्थान में 7 केंद्रों की परीक्षा निरस्त

लोहिया संस्थान में स्टाफ नर्स की भर्ती परीक्षा (Lohia Institute Recruitment Exam) के लिए 92 केंद्र बनाए थे. 431 पदों की भर्ती परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी. गड़बड़ियों की शिकायत मिलने पर लोहिया संस्थान में 7 केंद्रों की परीक्षा निरस्त कर दी थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 15, 2023, 7:12 AM IST

लखनऊ :लोहिया संस्थान की भर्ती परीक्षा में एजेंसी की मनमानी जारी है. हालात यह हैं कि छह दिन बीतने के बाद भी अब तक एजेंसी ने लोहिया संस्थान को नोटिस का जवाब देना तक मुनासिब नहीं समझा. परीक्षा केंद्रों में अव्यवस्था के बावत संस्थान प्रशासन ने एजेंसी को नोटिस जारी किया था. जवाब न आने से जांच किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पा रही है. लोहिया संस्थान में नर्सिंग की 431 पदों पर भर्ती के लिए नौ फरवरी को परीक्षा हुई थी. देश के 92 केंद्रों में परीक्षा हुई थी. 43 हजार अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी. इनमें से लगभग 28 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. लगभग 15 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी. सात केंद्रों में भारी गड़बड़ी मिली थी. नतीजतन संस्थान प्रशासन ने इन केंद्रों की परीक्षा रद्द कर दी थी.



गड़बड़ी के बावत मांगा था जवाब : इससे संस्थान प्रशासन की काफी किरकिरी हो रही है. संस्थान प्रशासन ने एजेंसी को नोटिस जारी किया था. इस परीक्षा में कम्प्यूटर से ज्यादा अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी करने, सुरक्षा के इंतजाम क्यों नहीं किए गए. बायोमैट्रिक समेत दूसरे बिन्दुओं पर जवाब-तलब किया है. छह दिन बीतने के बाद भी एजेंसी ने अभी तक जवाब नहीं दिया है.

जांच अभी तक नहीं पहुंची नतीजे पर : संस्थान प्रशासन ने मामले को गंभीर मानते हुए हाईपावर जांच कमेटी गठित की. कमेटी विभिन्न पहुलूओं पर जांच कर रही है. अभी तक जांच कमेटी किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंची है. संस्थान के प्रवक्ता डॉ. एपी जैन ने बताया कि 'जांच अंतिम चरण में है. जल्द ही कमेटी रिपोर्ट सौंपेगी. परीक्षा में गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होगी.'

यह भी पढ़ें : Agniveer recruitment 2023: अब पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा फिर होगी दौड़, इस दिन आवेदन होंगे शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details