उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में बोले अराफात खान, तानाशाही से बाज नहीं आ रही योगी सरकार - up news'

आजमवादी मंच के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मोहम्मद अराफात खान ने लखनऊ बांग्ला बाजार में एक मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

आजमवादी मंच के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ने सीएम योगी पर साधा निशाना.

By

Published : Jul 20, 2019, 5:57 PM IST

लखनऊ:राजधानी में अराफात खान ने शनिवार को बांग्ला बाजार में एक मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने यूपी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि योगी सरकार अपनी तानाशाही से बाज नहीं आ रही है. रामपुर से सांसद मोहम्मद आजम खान और उनके परिवार वालों के ऊपर फर्जी मुकदमे लगाकर परेशान किया जा रहा है.

  • लखनऊ में मोहम्मद अराफात खान ने सीएम योगी पर साधा निशाना.
  • आजमवादी मंच के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं मोहम्मद अराफात खान.
  • उनका दोष केवल इतना है कि उन्होंने रामपुर में एशिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी बनवाई.
  • गरीब बच्चों की अच्छी शिक्षा देने का प्रावधान किया.
  • आजम खान है सपना है कि हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले.
  • गरीब के बच्चे आईएएस, आईपीएस, इंजीनियर और डॉक्टर बनें.

योगी सरकार अपनी तानाशाही से बाज नहीं आ रही है. सपा सांसद पर फर्जी मुकदमे लगाकर उनको परेशान किया जा रहा है. उनकी गलती केवल इतनी है कि उन्होंने रामपुर में एशिया का नंबर एक विश्वविद्यालय बनाने का काम किया.
मोहम्मद अराफात खान, सदस्य, आजमवादी मंच

ABOUT THE AUTHOR

...view details