उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नात कंपीटिशन में दिखी गंगा जमुनी तहजीब, आराधना रावत ने हासिल किया पहला स्थान - छात्रा आराधना रावत

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में नात शरीफ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 की छात्रा आराधना रावत ने पहला स्थान प्राप्त किया.

etv bharat
लखनऊ में आराधना रावत ने नात प्रतियोगिता जीती

By

Published : Dec 14, 2019, 11:27 PM IST

लखनऊ: अदब की सरजमीं लखनऊ में नात शरीफ प्रतियोगिता में शनिवार को गंगा जमुनी तहजीब का बेहतरीन नजारा दिखाई दिया. जहां सभी धर्मों के छात्रों ने इस मुकाबले में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, वहीं एक से बढ़कर एक कलाम पेश किए गए. कक्षा 6वीं की छात्रा आराधना रावत ने पहला स्थान हासिल कर सभागार में सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया.

लखनऊ में आराधना रावत ने नात प्रतियोगिता जीती
  • लखनऊ में यूथ अमायकस एजुकेशनल सोसायटी की ओर से होने वाले इस मुकाबले में कई स्कूली छात्राओं ने हिस्सा लिया.
  • इस नात शरीफ मुकाबले में कई उलमा ने बच्चों की इस प्रतियोगिता में जज किया.
  • सभी बच्चों को पिछाड़ते हुए कक्षा 6 की आराधना रावत ने पहला स्थान हासिल किया.

मौजूदा वक्त में इस तरह के प्रोग्राम गंगा जमुनी तहजीब और हिंदू मुस्लिम भाईचारे को बढ़ावा देने की नियत से काफी अहम माने जाते हैं. संस्था की यह कोशिश रहती है कि प्रतिभाशाली बच्चों को एक प्लेटफार्म दिया जा सके और उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाया जाए.

आमिर साबरी, प्रतियोगिता के आयोजक

मैं काफी वर्षों से इसकी प्रैक्टिस कर रही थी और मेरे घर वाले भी बिना किसी भेदभाव के धर्म की दीवारों से ऊपर उठ कर इसको लेकर काफी प्रेरित करते हैं.
आराधना रावत, विजेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details