लखनऊ: कांग्रेस की नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब बीजेपी सरकार प्रदेश में आई थी तो उन्होंने 20 लाख नौकरी देने का वादा किया था लेकिन, साढ़े 4 साल में इस सरकार ने सिर्फ साढ़े चार लाख नौकरी ही दी है. उन्होंने कहा कि नौजवानों को दिखाए गए सपने पर भारतीय जनता पार्टी असफल रही है.
टीईटी पेपर लीक मामले पर उन्होंने कहा कि पेपर लीक होने के बाद जब एसटीएफ ने मास्टरमाइंड अनूप प्रसाद को गिरफ्तार किया तो ये सामने आया कि वह इस प्रश्न पत्र को छापने का ठेका लेने वाली कंपनी के लिए निदेशक हैं और गोरखपुर के रहने वाले हैं, साथ ही बिहार की बीजेपी की विधायक रश्मि वर्मा के भाई भी हैं. आराधना मिश्रा ने कहा कि अनूप की कंपनी के मानक पूरे नहीं थे. जानकारी होते हुए भी उनको इस अहम परीक्षा का पर्चा छापने का ठेका दिया गया. टीम ने किसी तरह से इस कंपनी की गोपनीय जांच नहीं की. उन्होंने सीएम योगी पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब सभी बातें पता थीं तो ऐसे में योगी सरकार की जांच एजेंसी क्या कर रही थी. यह तो मानक है और मानक का पालन तो कराना ही चाहिए था.