लखनऊ:कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता आराधना मिश्रा मोना ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को गन्ना किसानों के साथ धोखा करने वाली करार दिया है. उन्होंने कहा कि सदन में और बाहर गन्ना किसानों को अधिक मूल्य दिलाने का दावा करने वाली सरकार असल मायने में शोषक साबित हुई है.
गन्ना किसानों के साथ योगी सरकार ने किया धोखा: आराधना मिश्रा - मुख्यमंत्री को चिट्ठी
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने गन्ना किसानों की परेशानियों पर बात की. आराधना मिश्रा मोना ने बताया कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने गन्ना किसानों की बदहाली पर मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी. लेकिन सरकार गन्ना किसानों के मामले में कान में तेल डालकर बैठी हुई है.
प्रदेश सरकार को नहीं दिख रहा गन्ना किसानों का दर्द
अंधी और बहरी हो चुकी प्रदेश के सरकार को किसानों का दर्द दिखाई नहीं दे रहा है. पिछले 3 साल के दौरान योगी सरकार ने सदन से लेकर बाहर चुनावी सभाओं तक बार-बार यह एलान किया कि वह गन्ना किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए कदम उठाने जा रही है. लेकिन 3 साल में गन्ना मूल्य न बढ़ाया जाना साफ साबित करता है कि यह सरकार गन्ना किसान के विरोध में काम कर रही हैं. दावा किया कि कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता गन्ना किसानों के संघर्ष में उनके साथ हैं और पार्टी इस लड़ाई को उनके साथ सदन से सड़क तक लड़ेगी.