लखनऊ: प्रदेश में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए एनजीटी ने राजधानी समेत उत्तर प्रदेश के कई शहरों में पटाखों और आतिशबाजी पर बैन लगाया था. इसके बावजूद राजधानी लखनऊ में लोगों ने इस आदेश की अवहेलना की. इसके साथ-साथ प्रदेश के 13 शहरों में भी जहां पर आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाया गया था, वहां पर भी आदेश की उपेक्षा की गई. वहीं दिवाली की रात आतिशबाजी करने से इन सभी शहरों की हवा का स्तर बेहद खराब हो गया है.
एनजीटी के आदेश के बावजूद फूटे पटाखे
आतिशबाजी पर रोक लगाए जाने के बाद भी यूपी में जमकर पटाखे फोड़े गए. इसका असर यह रहा कि एनजीटी ने राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के 13 शहरों में पटाखों की बिक्री और जलाने पर बैन लगाया था. इसके बावजूद सुबह से ही शहर में धड़ल्ले से पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी की गई. हालांकि नियमों का थोड़ा बहुत ध्यान रखते हुए इस बार हर तरह के पटाखे नहीं बेचे गए, लेकिन शाम होते ही लोगों ने इतनी आतिशबाजी कर दी कि प्रदेश की हवा जहरीली हो गई.
दिल्ली से सटे इलाकों में बढ़ा प्रदूषण
दिल्ली से सटे इलाकों में रोक के बावजूद एनसीआर के क्षेत्रों में लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े. इसका नतीजा यह रहा कि एक बार फिर सुबह होते ही एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण का असर दिखा. गाजियाबाद का एक्यूआई 485, ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 441,नोएडा का एक्यूआई 468 रहा है. सभी शहरों में बीते कई दिनों से 400 के आसपास एक्यूआई बना हुआ था, जिसके बाद एनजीटी ने इन सभी शहरों समेत 13 प्रदेश के शहरों में पटाखों पर रोक लगाई थी. इससे कि यहां पर प्रदूषण कम किया जा सके. लेकिन इन क्षेत्रों में इस आदेश की अवहेलना हुई. इसके बाद आज इन सभी शहरों में एक एक्यूआई का स्तर तेजी से बढ़ गया. इससे साफ हो जाता है कि प्रदूषण भी इन क्षेत्रों में बढ़ता जा रहा है.