लखनऊ : यूपी पीडब्ल्यूडी के हाथ बुधवार को बड़ी उपलब्धि लगी है. केंद्र सरकार ने यूपी में एनएच पीडब्ल्यूडी की सड़कों के लिए 28500 करोड़ रुपए के कार्यों की स्वीकृतियां दी हैं. देश में सबसे ज्यादा कार्यों की स्वीकृतियां यूपी के लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद और नितिन गडकरी की बैठक में हुई हैं. जितिन प्रसाद ने ट्वीट करके जानकारी दी कि 'केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ उत्तर प्रदेश की विभागीय परियोजनाओं के संबंध में सकारात्मक बैठक हुई. शीघ्र ही डबल इंजन के साझा प्रयास प्रदेश में विकास वातावरण को और गति प्रदान करेंगे. गडकरी जी का सहयोग के लिये हार्दिक आभार.'
जितिन प्रसाद और केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के बीच बुधवार को मुलाकात हुई. केंद्र और राज्य सरकार के कई महत्वपूर्ण अधिकारी भी इस बैठक के दौरान मौजूद रहे. उत्तर प्रदेश में नेशनल हाईवे की अनेक परियोजनाएं यूपीपीडब्ल्यूडी के पास हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश की अनेक पुरानी सड़क परियोजनाओं को बेहतर होने का मौका मिलेगा. जिसमें लखनऊ के शहीद पथ, अयोध्या की कई महत्वपूर्ण सड़कों को और अधिक चौड़ा किया जाएगा. जिससे आवागमन में लोगों को राहत होगी. इसके अलावा कई जगह पुलों का निर्माण होना है. उसमें भी केंद्रीय आर्थिक मदद मिलने की उम्मीद है. ऐसे में केंद्र सरकार की 28000 करोड़ों रुपए से भी अधिक की यह मदद उत्तर प्रदेश सरकार के काफी काम आएगी.