उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय के अधिकार क्षेत्र में बढ़ोतरी, मिली मंजूरी - लखनऊ समाचार

यूपी विधानसभा में शनिवार को उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय (द्वितीय संशोधन) विधेयक 2020 को मंजूरी मिली है. इस संशोधन के जरिए प्रदेश सरकार लखनऊ विश्वविद्यालय के अधिकार क्षेत्र में बढ़ोतरी करने जा रही है.

lucknow news
लखनऊ विश्वविद्यालय का क्षेत्राधिकार बढ़ाने को मंजूरी.

By

Published : Aug 23, 2020, 6:54 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र में शनिवार को उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय विधेयक 2020 को मंजूरी मिल गई है. इस संशोधन के जरिए प्रदेश सरकार लखनऊ विश्वविद्यालय के अधिकार क्षेत्र में बढ़ोतरी करने जा रहा है. विधेयक में कहा गया है कि लखनऊ मंडल का एकमात्र ऐसा जिला है, जो लखनऊ विश्वविद्यालय की क्षेत्रीय अधिकारिता में आता है.

लखनऊ मंडल के शेष जिले के महाविद्यालय, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के अधिकार क्षेत्र में आते हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों की संख्या 160 है, जबकि कानपुर विश्वविद्यालय में संबद्ध महाविद्यालयों की संख्या 950 है. संबद्ध महाविद्यालयों की संख्या में भिन्नता होने के कारण दोनों विश्वविद्यालयों की आय में भिन्नता है. लखनऊ विश्वविद्यालय हमेशा अभाव में रहता है और वित्तीय सहायता के लिए राज्य सरकार पर निर्भर है.

कानपुर विश्वविद्यालय स्वावलंबी है. लिहाजा लखनऊ विश्वविद्यालय के अधिकारिता क्षेत्र को बढ़ाकर छात्रों की कठिनाइयों को कम करने और उसे स्वावलंबी बनाने के लिए राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम को संशोधित करने का निर्णय लिया गया है. इस संशोधन के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय अधिकारिता में लखनऊ के अलावा हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर सहित रायबरेली जिला आएगा. इससे इन जिलों के सभी महाविद्यालय लखनऊ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details