उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रोजगार मिशन : यूपी के हर जिले में 4 अक्टूबर को लगेगा 'अप्रेंटिसशिप मेला'

उत्तर प्रदेश सरकार ने एनसीटी प्रमाण पत्र धारक अभ्यर्थियों को बड़े स्तर पर अप्रेंटिसशिप का मौका देने का फैसला लिया है. इसके लिए आगामी 4 अक्टूबर को प्रदेश के हर जिले में अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा. शुक्रवार को इसकी घोषणा की गई. हर जिले में इस मेले के सफल आयोजन की जिम्मेदारी मंडलायुक्त और जिलाधिकारी को सौंपी गई है.

रोजगार मिशन
रोजगार मिशन

By

Published : Sep 17, 2021, 9:37 PM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में अब कुछ ही महीने शेष रह गए हैं. वहीं प्रदेश के बेरोजगार युवाओं की नाराजगी दूर करने में भी योगी सरकार जुट गई है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार ने एनसीटी प्रमाण पत्र धारक अभ्यर्थियों को बड़े स्तर पर अप्रेंटिसशिप का मौका देने का फैसला लिया है. इसके लिए आगामी 4 अक्टूबर को प्रदेश के हर जिले में अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा. शुक्रवार को इसकी घोषणा की गई. हर जिले में इस मेले के सफल आयोजन की जिम्मेदारी मंडलायुक्त और जिलाधिकारी को सौंपी गई है. लघु एवं मध्यम उद्योग तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग के अपन मुख्य सचिव नवनीत सहगल और सचिव व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग आलोक कुमार की ओर से इस संबंध में दिशानिर्देश जारी किए गए हैं.



अभ्यर्थी और संस्थानों का होगा पंजीकरण

कार्यक्रम के तहत संबंधित जिले की औद्योगिक इकाइयों, प्राधिकरण एवं अन्य संस्थानों में अभ्यर्थियों को अधिकाधिक संख्या में शिक्षुता प्रशिक्षण हेतु भेजा जाएगा. इसके लिए संबंधित संस्थानों और अभ्यर्थियों का शिक्षुता प्रशिक्षण के राष्ट्रीय पोर्टल पर तत्काल प्रभाव से पंजीकरण कराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. निर्देश दिए गए हैं कि मेले के आयोजन की तिथि से पूर्व सभी पंजीकृत अधिष्ठानों में इंटर्नशिप की रिक्तियों को पोर्टल पर नियमित रूप से प्रदर्शित किया जाएगा. यह मेला निर्धारित तिथि पर सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा.

तैयार करनी होगी सभी संस्थानों की सूची

संबंधित जिले के ऐसे निजी उद्योग/अधिष्ठान तथा एमएसएमई जो इंटर्नशिप प्रदान करने की श्रेणी में आते हैं, और राष्ट्रीय पोस्टल पर पंजीकृत नहीं है, उन सबको पंजीकृत कराने की जिम्मेदारी सूक्ष्म लघु मध्यम उद्योग एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग को सौंपी गई है. वेबसाइट शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग को यह जिम्मेदारी दी गई है कि मेले के दिन उसमें शामिल होने वाले सभी अधिष्ठानों द्वारा परिषद प्रदर्शित की गई व्यक्तियों तथा शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की मैचमेकिंग कराई जाए. मेले के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट 8 अक्टूबर तक भेजनी होगी. इसके अलावा मेले के संबंध में संपूर्ण जानकारी हर 2 घंटे में निदेशालय के स्तर पर गठित पीएमयू द्वारा तैयार किए गए ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से देनी होगी.

शासन ने साफ किया है कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के समस्त नोडल प्राचार्य अपने-अपने जनपद में अप्रेंटिसशिप मेले के नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे. आईटीआई के सभी नोडल प्राचार्य को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह अपने-अपने जनपद के ऐसे समस्त एनसीटी प्रमाण पत्र एक अभ्यर्थी, जिनका शिक्षुता प्रशिक्षण के क्रियान्वयन से संबंधित राष्ट्रीय पोर्टल पर पंजीकरण नहीं है, उनका पोर्टल पर 30 सितंबर 2021 तक पंजीकरण कराना सुनिश्चित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details