लखनऊ : उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन ने हाल ही में प्रदेश के कई बिजली जोन को काटकर नए जोन गठित किए. पहले उत्तर प्रदेश में कुल 25 जोन थे, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़कर 40 हो गई है. बात अगर लखनऊ की करें तो पहले जहां यहां पर सिर्फ दो ही जोन थे, लेकिन अब लखनऊ में ही चार जोन बना दिए गए. इसके बाद गुरुवार को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (Uttar Pradesh Power Corporation Department in Lucknow) की तरफ से जोन में मुख्य अभियंताओं को जिम्मेदारी सौंप दी गई. अब यही मुख्य अभियंता लखनऊ की बिजली आपूर्ति सुधारने की जिम्मेदारी उठाएंगे.
लखनऊ में लेसा सिस गोमती प्रथम के मुख्य अभियंता वितरण की जिम्मेदारी रजत जुनेजा को सौंपी गई है. उन्होंने मुख्य अभियंता संजय जैन की जगह ली है. संजय जैन को हाल ही में निदेशक वाणिज्य बनाकर पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ के पद पर भेजा गया था. लेसा सिस गोमती प्रथम हाल ही में गठित हुआ है. लेसा सिस गोमती द्वितीय के मुख्य अभियंता वितरण की अतिरिक्त जिम्मेदारी लेसा सिस गोमती अष्टम वितरण मंडल में तैनात सुमित कुमार अग्रवाल को सौंपी गई है. मध्यांचल मुख्यालय से संबद्ध मुख्य अभियंता रणविजय कुमार सिंह को मुख्य अभियंता वितरण बरेली क्षेत्र (प्रथम) के पद पर तैनाती दी गई है. इसी तरह हवलदार को अधीक्षण अभियंता विद्युत नगरीय निर्माण मंडल पंचम लेसा सिस गोमती से हटाकर मुख्यालय संबद्ध किया गया है. मुख्य अभियंता वितरण लखनऊ क्षेत्र राजीव कुमार सिंह को मुख्य अभियंता वितरण रायबरेली क्षेत्र बनाया गया है. मुकेश कुमार द्वितीय को मुख्य अभियंता वितरण सीतापुर क्षेत्र बना दिया गया है. इसी तरह सुनील कपूर को मुख्य अभियंता वितरण लेसा ट्रांस गोमती (प्रथम) की जिम्मेदारी सौंपी गई है. लेसा ट्रांस गोमती से कटकर लेसा ट्रांस गोमती प्रथम जोन बनाया गया था. यहां पर तैनात मुख्य अभियंता अनिल कुमार तिवारी का ट्रांसफर करते हुए उन्हें मुख्य अभियंता वितरण बरेली क्षेत्र द्वितीय की जिम्मेदारी थमा दी गई है.