ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के विभिन्न जिलों में नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को दिए गए नियुक्ति पत्र - लखनऊ खबर

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास से 31277 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया था. इसके बाद यूपी के विभिन्न जिलों में सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण किए गए. इससे अध्यापकों को चेहरे खिल उठे.

सहायक अध्यापकों को दिए गए नियुक्ति पत्र.
सहायक अध्यापकों को दिए गए नियुक्ति पत्र.
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 8:48 PM IST

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पांच कालीदास मार्ग पर 31277 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया था. उन्होंने पांच लाभार्थियों को अपने हाथ से नियुक्ति पत्र प्रदान किया. इसके बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रदेश के 68 जिलों में इसकी शुरुआत की.

मेरठ में 112 सहायक अध्यापकों को दिए गए नियुक्ति पत्र
मेरठ: प्रदेश में शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग में चयनित नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए. इसी कड़ी में मेरठ जिले में 112 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर किया.

in article image
सहायक अध्यापकों को दिए गए नियुक्ति पत्र.

बहराइच में नवनियुक्त 187 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र बांटे गए
बहराइच: जिले में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के नवनियुक्त 187 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गए. राजकीय इंटर कॉलेज में नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए.

सहायक अध्यापकों को दिए गए नियुक्ति पत्र.

नवनियुक्त सहायक शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र, सीएम ने गोरखपुर के भावी शिक्षकों को दी बधाई
गोरखपुर: जनपद में नवनियुक्त शिक्षकों की नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन मंडल आयुक्त सभागार में किया गया. यहां पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर के नवनियुक्त शिक्षकों से वार्ता की. सबसे पहले उन्होंने जिले के पादरी बाजार की रहने वाली श्वेता चौधरी से बात की. मुख्यमंत्री ने उनसे पूछा कि वे खुश है तो उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार ज्ञापित किया. इसके बाद उन्होंने चतुर्वेदी से बात की भी उन्हें आभार ज्ञापित किया और खुशी जाहिर की. मीडियाकर्मियों से बात करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री ने बताया कि गोरखपुर में कुल 599 शिक्षकों की नियुक्ति हुई है. प्रदेश सरकार ने शिक्षा के जगत में अनोखा कार्य किया है, वर्षों से सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत इन अध्यापकों को सरकार ने शिक्षा विभाग की मुख्यधारा से जोड़ा है.

सहायक अध्यापकों को दिए गए नियुक्ति पत्र.

सीतापुर में नियुक्ति पत्र पाकर खुशी से खिल गए नवनियुक्त शिक्षकों के चेहरे
सीतापुर:करीब दो सालों से कानूनी लड़ाई लड़ रहे शिक्षकों की मेहनत आखिरकार रंग लाई और उन्हें सरकारी शिक्षक का नियुक्ति पत्र हासिल हो गया. एनआईसी में प्रभारी मंत्री के द्वारा पांच शिक्षकों को सांकेतिक रूप से यह नियुक्ति पत्र वितरित किए गए. नियुक्ति पत्र मिलने के बाद इन शिक्षकों के चेहरे खुशी से खिल उठे.

सहायक अध्यापकों को दिए गए नियुक्ति पत्र.

सोनभद्र में 173 बेसिक शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र
सोनभद्र: जिले के चुर्क क्षेत्र में स्थित एक निजी विद्यालय में शिक्षक भर्ती के तहत चयनित अभ्यर्थियों को जिला प्रशासन और बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से नियुक्ति प्रदान किया गया. इस कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से नियुक्ति पाने वाले सभी 173 शिक्षक मौजूद थे. इनमें से 90 शिक्षक ऐसे थे, जो पूर्व में शिक्षामित्र थे और इस शिक्षक भर्ती में चयनित होकर सहायक अध्यापक का नियुक्ति प्राप्त प्राप्त किए हैं.

सहायक अध्यापकों को दिए गए नियुक्ति पत्र.

कन्नौज: 315 नवनियुक्त शिक्षकों को जिला प्रभारी मंत्री के हाथों मिले नियुक्ति पत्र
कन्नौज: जिले के प्रभारी मंत्री व कैबिनेट मंत्री पंचायतीराज भूपेंद्र सिंह चौधरी ने समारोह के दौरान 315 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा. नियुक्त पत्र पाकर नए बने शिक्षकों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई. इस दौरान भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि शिक्षा हमेशा समाज के विकास में सहायक रही है. शिक्षित समाज ही आगे बढ़ा सकता है. अब नए शिक्षकों को समाज को पढ़ाकर आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी है.

सहायक अध्यापकों को दिए गए नियुक्ति पत्र.

बागपत में 78 नवनियुक्त शिक्षकों को दिए गए नियुक्ति पत्र
बागपत: कलेक्ट्रेट पर शुक्रवार को शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसमें मुख्य अतिथि पहुंचे स्वतन्त्र प्रभार राज्यमंत्री धर्म सिंह सैनी पहुंचे थे. जनपद बागपत में 78 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करने की बधाई दी गई है.

सहायक अध्यापकों को दिए गए नियुक्ति पत्र.

बांदा: प्रभारी मंत्री ने दिए नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र
बांदा: बेसिक शिक्षा में नवनियुक्त शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर जिले में भी नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन हुआ. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जिले के प्रभारी मंत्री लाखन सिंह राजपूत मौजूद रहे. जिन्होंने अपने हाथों से जिले के 235 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया और अपने कार्यों का सही से ईमानदारी से निर्वहन करने को लेकर उन्होंने शपथ दिलाई.

सहायक अध्यापकों को दिए गए नियुक्ति पत्र.

गोंडा में नवनियुक्त शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र
गोंडा: जिले में शुक्रवार को बेसिक शिक्षा परिषद की बहुप्रतीक्षित शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में चयनित जिले के 376 शिक्षकों के लिए शुक्रवार का दिन बहुत ही यादगार और खुशियां देने वाला रहा. जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी द्वारा नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. वहीं नियुक्ति पत्र पाकर नवनियुक्त शिक्षक खुशी से झूम उठे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details