उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नवचयनित चिकित्साधिकारियों को वितरित किए गए नियुक्ति पत्र - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश में नवचयनित चिकित्साधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी जिले में प्रदेश के पहले आयुष टेलीमेडिसिन का शुभारंभ किया.

cm yogi distributed appointment letters to medical officers
नवचयनित चिकित्साधिकारियों को वितरित किए गए नियुक्ति पत्र.

By

Published : Jan 4, 2021, 6:58 PM IST

Updated : Jan 4, 2021, 7:37 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आयुष विभाग में नवचयनित चिकित्साधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण एवं आयुष टेलीमेडिसिन योजनान्तर्गत योग वेलनेस सेंटर के उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि पूरी मेहनत व ईमानदारी से कार्य करते हुए नवनियुक्त चिकित्साधिकारी शोध पर विशेष ध्यान दें. आयुर्वेद, योग एवं नेचरोपैथी में अपार संभावनाएं हैं.

बांटा गया नियुक्त पत्र.

सीतापुर कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, विधायक बिसवां महेन्द्र सिंह यादव, लहरपुर विधायक सुनील वर्मा ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित चिकित्साधिकारियों डॉ. यशवन्त जुनेजा, डॉ. अजय कुमार, डॉ. गौरवेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. गौरव वैश्य, डॉ. प्रीति पाण्डेय, डॉ. सोनम यादव, डॉ. वैष्णो गुप्ता, डॉ. अपर्णा सिंह व डॉ. रूपल शुक्ला को नियुक्ति पत्र वितरित किए. इसके साथ ही योग वेलनेस सेंटर नीमसार, योग वेलनेस सेंटर नगर सीतापुर, योग वेलनेस सेंटर बिसवां एवं योग वेलनेस सेंटर आंंट के संचालकों को भी प्रमाण-पत्र वितरित किए गए. कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर कृष्ण गोपाल सहित संबंधित अधिकारी एवं नवनियुक्त चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे.

गोण्डा : विधायक ने नवनियुक्त आयुर्वेदिक-होम्योपैथिक चिकित्साधिकारियों को दिया नियुक्ति पत्र

गोण्डा जिले में सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जनपद में नवनियुक्त क्षेत्रीय आयुवेर्दिक एवं यूनानी व होम्योपैथिक अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से नवनियुक्त चिकित्साधिकारियों को नियुक्ति पत्र जारी किया. वहीं एनआईसी में विधायक तरबगंज प्रेम नारायण पाण्डेय, जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही तथा सांसद गोण्डा के प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्रा ने नवनियुक्त 10 आयुर्वेदिक तथा 03 होम्योपैथिक अधिकारियों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र वितरित किया.

विधायक ने बांटे नियुक्ति पत्र.

इस अवसर पर विधायक तरबगंज प्रेम नारायण पाण्डेय ने कहा कि परम्परागत चिकित्सा पद्धति को प्रेरित करने का सर्वोत्तम माध्यम आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति है. उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का महत्व बढ़ा है. उन्होंने नवनियुक्त चिकित्साधिकारियों को शुभकामना दी और कहा कि वे लोग पूरे मनोयोग से लोगों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए काम करें. जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने निर्देश दिए कि किराए के भवनों में चल रहे आयुर्वेद अस्पतालों को निकटतम सीएचसी या पीएचसी में शिफ्ट कराया जाय ताकि जनसामान्य को सरकारी अस्पताल में एक ही जगह सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें.

सीएम ने झांसी के चार योग वेलनेस सेंटर का किया उद्घाटन

झांसी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद झांसी सहित प्रदेश में नवनियुक्त आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों को सोमवार को नियुक्ति पत्र प्रदान किए. उन्होंने प्रदेश के पहले आयुष टेलीमेडिसिन का शुभारंभ व झांसी के चार योग वैलनेस सेंटर का उद्घाटन भी किया.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया आयोजन.

झांसी के एनआईसी सेंटर में कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय जन प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में पांच आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति हुई है, जिसमें डॉ आशीष पटेल, डॉक्टर अमित कुमार पुरोहित, डॉ नेहा चंदसोरिया, डॉक्टर रामरतन यादव और डॉक्टर गरिमा सचान शामिल हैं. डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आज जनपद में चार योग वैलनेस सेंटर का भी लोकार्पण किया. ये सेंटर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बड़ागांव, होम्योपैथिक चिकित्सालय लहरगिर्द, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबीना और नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में संचालित होंगे. इस मौके पर एनआईसी झांसी सेंटर में विधायक सदर रवि शर्मा, विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत और जिलाधिकारी ने नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किए.

नियुक्ति पत्र पाकर खिल उठे चिकित्सा अधिकारियों के चेहरे

उन्नाव : सोमवार को जनपद को उप्र लोक सेवा आयोग द्वारा आयुष विभाग के नव चयनित 05 आयुर्वेदिक एवं 01 होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी की सौगात मिली. डॉ निहारिका गुप्ता होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी जबकि डॉ. रोली गर्ग, डॉ. ममता वर्मा, डॉ. राशि शुक्ला, डॉ. जया गुप्ता और डॉ. उदित कुमार छेत्री को आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी के रूप में नियुक्ति मिली है. वहीं इस मौके पर जिले के 'अजगैन के नए योग वेलनेस सेंटर' का शुभारंभ भी हुआ.

चिकित्साधिकारियों को बांटे गए नियुक्ति पत्र.


जिला सूचना एवं विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के माध्यम से लखनऊ में आयोजित नवनियुक्त आयुर्वेदिक होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों का नियुक्ति पत्र एवं पदस्थापना के संवाद कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए. एनआईसी मे विधायक सदर पंकज गुप्ता व डीएम रवीन्द्र कुमार ने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर कप्तान सिंह व जिला होम्योपैथिक अधिकारी की मौजूदगी में सभी नवचयनित आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए.

Last Updated : Jan 4, 2021, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details