लखनऊ:प्रदेश की योगी सरकार ने 31,277 युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर विपक्ष के सवालों पर विराम लगा दिया है. 69,000 सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के प्रथम चरण में आज 31,277 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देकर उन्हें शिक्षक बना दिया गया है. इस पूरे कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच कालिदास मार्ग स्थित अपने आवास से की. उन्होंने पांच अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस पूरे कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया. लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन ने लखनऊ और उन्नाव के 1,100 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया.
युवाओं को दिया गया नियुक्ति पत्र. नियुक्ति पत्र पाकर खिले चेहरे लंबे समय से भर्ती प्रक्रिया के पूरी होने का इंतजार कर रहे युवाओं के शिक्षक बनने के सपने को आज योगी सरकार ने पूरा किया. आज पूरे प्रदेश में 31,277 अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने का मौका मिला है. राजधानी से मुख्यमंत्री ने 5 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की. लखनऊ में नियुक्ति पत्र पाकर निहारिका यादव काफी खुश दिखाई दीं. उनका कहना था कि उनके पिता का सपना था कि उनकी बेटी शिक्षक बने आज उनके पिता तो नहीं है, लेकिन उनका यह सपना पूरा हुआ है. वहीं दूसरी महिला अभ्यर्थी लक्ष्मी निगम 16 साल से स्कूल में शिक्षा मित्र के रूप में कार्यरत थीं, लेकिन आज उन्हें भी पूर्ण शिक्षक के रूप में नियुक्ति मिली. इससे वह काफी खुश थीं. नियुक्ति पत्र देते नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन. प्रदेश के 68 जिलों में आयोजित हुआ था नियुक्ति पत्र का कार्यक्रम 31,277 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने का कार्यक्रम प्रदेश के 68 जिलों में आयोजित किया गया. जिलों में प्रभारी मंत्री और सांसद के हाथों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया. लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में लखनऊ और उन्नाव के चयनित 1,100 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने प्रदान किए. इसी क्रम में लखनऊ में 150, उन्नाव में 957, अयोध्या में 682, कन्नौज में 315, वाराणसी में 205, जौनपुर में 1,605, प्रयागराज में 979, मेरठ में 113, गोरखपुर में 599, देवरिया में 893, आगरा में 611, फिरोजाबाद में 379, बरेली में 712, झांसी में 514 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए.
इस मौके पर नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने आज 31,277 युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर शिक्षक बनने का मौका दिया है. वहीं 50,000 स्कूलों में कायाकल्प का काम हो चुका है.