लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की तरफ से बिकरू कांड के आरोपियों को शस्त्र लाइसेंस दिए जाने के मामले में आरोपी अधिकारियों के खिलाफ शिकंजा कसेगा. इसके साथ ही राजस्व विभाग भी तहसीलदार और नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की तैयारी कर रहा है. यह पूरा मामला बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे और उसके गुर्गों को गलत तरीके से शस्त्र लाइसेंस जारी करने के मामले में 19 अधिकारियों को आरोपी बनाए जाने से जुड़ा हुआ है.
नियुक्ति विभाग और राजस्व विभाग को करनी है कार्रवाई
बिकरू कांड की जांच के लिए मुख्यमंत्री द्वारा गठित एसआईटी टीम की जांच में दोषी मिले अधिकारियों के खिलाफ अब नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की तरफ से कार्रवाई की जानी है. इसके साथ ही राजस्व परिषद से संबंधित तहसीलदार, नायब तहसीलदार और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी है.
19 अधिकारियों की भूमिका मिली है संदिग्ध
एसआईटी द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में शामिल 19 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर तैयारी की जा रही है. इस पूरे मामले में एक-एक अधिकारी की कार्यशैली से लेकर उनके कामकाज तक की निगरानी करते हुए नियुक्ति विभाग द्वारा कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.