उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र के जिलाधिकारी टीके शिबू और गाजियाबाद SSP पवन कुमार निलंबित....ये था मामला - IAS टीके शिबू निलंबित

नियुक्ति विभाग ने सोनभद्र जिलाधिकारी को किया निलंबित
नियुक्ति विभाग ने सोनभद्र जिलाधिकारी को किया निलंबित

By

Published : Mar 31, 2022, 4:25 PM IST

Updated : Mar 31, 2022, 9:42 PM IST

16:19 March 31

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान हुई थी गड़बड़ी

लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान हुई अनियमितता के मामले में नियुक्ति विभाग ने सोनभद्र जिले के जिलाधिकारी टीके शिबू को निलंबित कर दिया है. टीके शिबू के खिलाफ चुनाव के दौरान लापरवाही और अवैध खनन की शिकायत की गई थी. नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के अपर मुख्य सचिव देवेश कुमार चतुर्वेदी ने निलंबन का आदेश जारी किया है. वहीं चन्द्रविजय सिंह सोनभद्र के नये जिलाधिकारी नियुक्त किये गये हैं.

जारी आदेश में कहा गया है कि जिलाधिकारी सोनभद्र के पद पर रहते हुए टीके शिबू पर अवैध खनन की तमाम तरह की शिकायतें जन प्रतिनिधियों के स्तर पर मिल रही थीं. इसके अलावा विधानसभा चुनाव के दौरान पोस्टल बैलट की सीलिंग के दौरान भी लापरवाही हुई और जिससे तमाम तरह की अव्यवस्था हुई. इससे प्रशासन की छवि जन सामान्य व मीडिया में धूमिल हुई.

ऐसे तमाम मामलों की जांच कराए जाने के बाद निलंबित करने की कार्रवाई की गई है. जारी आदेश में कहा गया है कि निलंबन की अवधि में IAS टीके शिबू उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद से संबद्ध रहेंगे. उनके विरुद्ध आयुक्त वाराणसी मंडल की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी भी नियुक्ति की गई है. इस निलंबन अवधि में IAS टीके शिबू अर्धवेतन भत्ते, अवकाश और जीवन निर्वाह भक्तों को प्राप्त करने के अधिकारी होंगे.

अपराध पर रोक लगाने में नाकाम रहे SSP गाजियाबाद सस्पेंड
सीएम योगी के निर्देश पर गाजियाबाद एसएसपी पवन कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है. एसएसपी गाजियाबाद को बढ़ रहे अपराध पर लगाम लगाने में असफल साबित होने पर सस्पेंड किया गया है. क्राइम कंट्रोल में लगातार पुलिसिया लापरवाही की खबरें आने के बाद शासन ने 2009 बैच के आईपीएस गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पर गाज गिराई है. शासन स्तर से ऑर्डर आते ही गाजियाबाद के पुलिस महकमे में खलबली सी मच गई.

आईपीएस पवन कुमार राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रहने वाले है. पवन कुमार की गिनती उत्तर प्रदेश के तेज-तर्रार अफसरों में होती हैं. उनको 18 अगस्त 2021 को गाजियाबाद के एसएसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इनसे पहले गाजियाबाद के एसएसपी अमित पाठक थे. जिनका ट्रांसफर होने के बाद उनको गाजियाबाद के नए एसएसपी के पद पर नियुक्त किया गया था. वह गाजियाबाद से पहले मुरादाबाद में एसएसपी थे. पवन कुमार की पहली पोस्टिंग ट्रेनिंग के दौरान एसपी सिटी आगरा के पद पर तैनात रहे थे. इसके बाद वह शामली, चित्रकूट, जौनपुर, उन्नाव, सीतापुर, सुल्तानपुर एसपी के पद पर तैनात रह चुके हैं. पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार के दौरान साल 2016 में आईपीएस पवन कुमार का ट्रांसफर उन्नाव से सीतापुर कर दिया गया था. पवन ने चार्ज संभाला ही था कि उनका पांचवे दिन उनका ट्रांसफर रायबरेली कर दिया गया. यही नहीं रायबरेली में तो वे चार्ज ही नहीं संभाल सके और उन्हें पुलिस मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया था.

इसे पढ़ें- बसपा में वापसी की अटकलों को नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने किया खारिज, कहा- कांग्रेस में ही रहूंगा

Last Updated : Mar 31, 2022, 9:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details