लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विभिन्न विभागों में मैनपावर आउटसोर्सिंग में भ्रष्टाचार के संबंध में एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर द्वारा की गR शिकायत का उत्तर प्रदेश सरकार ने संज्ञान लिया है. साथ ही नियुक्ति विभाग द्वारा नूतन ठाकुर को पत्र भेजकर साक्ष्य मांगे गए हैं.
ये लगाए थे आरोप
सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने अपनी शिकायत में अवनी परिधि कंपनी को करार खत्म होने के बाद भी मैनपावर सप्लाई के लिए प्राधिकृत किए जाने, ब्लैकलिस्ट होने के बाद भी लगातार काम मिलने, मेसर्स हर्ष इंटरप्राइजेज को बदायूं मेडिकल कॉलेज में बिना सरकारी एग्रीमेंट के मैनपावर का काम दिए जाने और उसके द्वारा कन्नौज मेडिकल कॉलेज में तमाम अनियमितता किए जाने के आरोप प्रमाणित होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने के आरोप लगाए थे.