लखनऊः जमीन पर संगठन को मजबूत करने के साथ ही कांग्रेस पार्टी समाज के लोगों तक पहुंच कर उन्हें पार्टी के साथ जोड़ने के लिए तैयारी करने में जुट गई है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सोशल आउटरीच विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री ने उत्तर प्रदेश में सोशल आउटरीच विभाग के लिए कमेटी गठित कर दी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अनुमति से इन पदाधिकारियों को अलग-अलग पदों से सुशोभित किया गया है.
मजबूत होगी कांग्रेस, लोगों तक बढ़ेगी पहुंच
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अनुमति के बाद दो प्रदेश उपाध्यक्ष, एक प्रदेश महासचिव, चार प्रदेश सचिव बनाए गए हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए एक प्रभारी और एक सह प्रभारी भी बनाया गया है. प्रदेश अध्यक्ष को उम्मीद है कि इस कमेटी के पदाधिकारी समाज के विभिन्न जाति और वर्गों के बीच पार्टी की रीच बढ़ाएंगे, साथ ही लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने का भी काम करेंगे जिससे भविष्य में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ मैदान में उतरेगी.