लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्र केंद्रित योजनाओं के तहत छात्र-छात्राओ से कर्मोदय योजना के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इसके लिए छात्र-छात्राएं 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. ज्ञात हो कि यह कर्मोदय योजना का द्वितीय चरण होगा. लखनऊ विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय (Lucknow University Vice Chancellor Professor Alok Kumar Rai) द्वारा छात्र हित मे पिछले तीन वर्षो मे कर्मयोगी, कर्मोदय तथा शोधमेधा सहित कई अन्य नई योजनाओं की शुरुआत किया है. जिससे छात्रों को समग्र विकास की दिशा मे बेहतरीन अवसर मिले हैं.
कर्मोदय योजना के अंतर्गत छात्रों के कौशल का उचित उपयोग करते हुए उन्हें अपनी प्रतिभा को और अधिक निखारने का अवसर प्रदान किया जाता है. इस योजना के अंतर्गत छात्र पढ़ाई के साथ-साथ अंतिम वर्ष में छह माह तक की इंटर्नशिप कर सकते हैं. इस योजना से छात्रों के रोजगारपरक कौशल में वृद्धि के साथ ही उनके टीम मे कार्य करने की क्षमता तथा उनके आत्मविश्वास मे वृद्धि भी होती है. इंटर्नशिप पूरी होने पर सभी छात्र छात्राओ को प्रमाण पत्र भी दिया जाता है जिससे छात्रों को रोजगार तलाशने में काफी आसानी होती है.