लखनऊ: राजधानी के आईटी पीजी कॉलेज में परास्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 जुलाई से शुरू होगी. महाविद्यालय प्रशासन की ओर से मंगलवार को इस संबंध में कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं. कॉलेज की वेबसाइट www.itcollege.ac.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. ऑनलाइन फॉर्म प्रॉस्पेक्टस और प्रोसेसिंग फीस 1700 रुपए निर्धारित की गई है. वहीं कॉलेज कार्यालय से सुबह 10 से दोपहर 2 बजे के बीच 900 रुपए भुगतान करके ऑफलाइन फॉर्म प्राप्त किए जा सकते हैं.
आईटी कॉलेज में ग्रेजुएशन में विज्ञान के साथ पढ़ाई करने वाली छात्राएं अगर एमए में प्रवेश चाहती हैं तो कम से कम 60% अंक अनिवार्य होंगे. यदि छात्रा एमए में किसी ऐसे विषय में प्रवेश लेना चाहता है जो उसने बीए तृतीय वर्ष में नहीं पढ़ा तो उसके ग्रेजुएशन में कम से कम 55% अंक होने चाहिए.