उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एलयू में 9 मार्च से शुरू स्नातक और पीएचडी प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन - स्नातक और पीएचडी प्रवेश के लिए आवेदन

लखनऊ यूनिवर्सिटी आज से सत्र 2021-22 के लिए स्नातक पाठ्यक्रम और पीएचडी की प्रवेश प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ करने जा रहा है. ज्यादा जानकारी के लिए प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी जानकारी ले सकते हैं.

एलयू में 9 मार्च से शुरू प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन
एलयू में 9 मार्च से शुरू प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन

By

Published : Mar 9, 2021, 7:46 AM IST

लखनऊः एलयू में आज से स्नातक और पीएचडी पाठ्यक्रमों के प्रवेश प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन मिलने लगेगा. सत्र 2021-22 में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थी लखनऊ यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर भी जानकारी ले सकते हैं.

एलयू में ऑनलाइन आवेदन शुरू

यूनिवर्सिटी के मीडिया प्रभारी दुर्गेश श्रीवास्वत ने जानकारी देते हुए कहा कि 9 मार्च से 2021-22 सत्र के लिए स्नातक और पीएचडी के पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. उन्होंने बताया कि पीएचडी फार्म की फीस सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस के लिए 2 हजार रुपये और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए 1 हजार है. फार्म की आखिरी तारीख 15 अप्रैल 2021 है और 1 हजार लेट पेमेंट के साथ आखिरी तारीख 22 अप्रैल तक रहेगी.

स्तानक पाठ्यक्रमों के तहत बीए, बीए ऑनर्स, बीएससी, बी कॉम, शास्त्री, एलएलबी(5 वर्ष), बीबीए /बीएफ, बीएससी, बीएससी (योगा), बी बॉक( रिन्यूएबल एनर्जी), बीएससी एग्रीकल्चर, बीजेएमसी के प्रवेश फॉर्म ऑनलाइन किए जा रहे हैं. फॉर्म की फीस सामान्य ,अन्य पिछड़ा वर्ग ईडब्ल्यूएस के लिए 800 एवं अनुसूचित जाति जनजाति के लिए ₹400 है. फॉर्म की आखिरी तारीख 20 अप्रैल 2021 है, औरा ₹1000 लेट पेमेंट के साथ आखिरी तारीख 27 अप्रैल तक रहेगी.

कोर्स सीट का विवरण
बीए ऑनर्स 400
बीएससी (मैथ्स) 480
बीएससी (बायोलॉजी) 280
बीकॉम 690
बीकॉम (ऑनर्स) 180
शास्त्री 25
एलएलबी (5 वर्ष) 160
बीबीए /बीएफए 93
बीए बीएससी योगा 60
b.voc रिन्यूएबल एनर्जी 25

अंडर ग्रेजुएट प्रोफेशनल प्रोग्राम

कोर्स सीट का विवरण

कोर्स सीट का विवरण
बीबीए 180
बीबीए (आईब) 60
बीबीए (एम एस) 60
बीबीए टूरिज्म 60
बीसीए 60

ABOUT THE AUTHOR

...view details