लखनऊःअपने निजी और व्यावसायिक वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट (एचएसआरपी) लगवाने को लेकर राजधानीवासियों ने अब सजगता दिखानी शुरू कर दी है. इसका नतीजा ये है कि पिछले माह की तुलना में दिसंबर के दो दिनों में ही चार गुना ज्यादा आवेदन आ रहे हैं. इससे अब एचएसआरपी ने रफ्तार पकड़ ली है. हालांकि व्यावसायिक वाहन स्वामियों की तुलना में निजी वाहन स्वामी एचएसआरपी को लेकर ज्यादा सक्रियता दिखा रहे हैं.
राजधानी में एचएसआरपी ने पकड़ी रफ्तार, अब आ रहे चार गुना ज्यादा आवेदन - lucknow news
निजी वाहन स्वामियों के वाहन में एचएसआरपी की जो तारीख (30 नवंबर ) तय की गई थी वह गुजर गई है और व्यावसायिक वाहनों में एचएसआरपी लगवाने के लिए अभी दो माह तक का वक्त शेष है. दिसंबर में अब रोजाना औसतन 1200 ऑनलाइन आवेदन book myhsrp पोर्टल पर आ रहे हैं.
इसकी वजह है कि निजी वाहन स्वामियों के वाहन में एचएसआरपी की जो तारीख (30 नवंबर ) तय की गई थी वह गुजर गई है और व्यावसायिक वाहनों में एचएसआरपी लगवाने के लिए अभी दो माह तक का वक्त शेष है. दिसंबर में अब रोजाना औसतन 1200 ऑनलाइन आवेदन book myhsrp पोर्टल पर आ रहे हैं.
इतने वाहनों में अब तक लगी नई नम्बर प्लेट
पिछले नवंबर और अभी तक के दिसंबर माह के दो दिनों की तुलना की जाए तो नवम्बर में एचएसआरपी लगवाने वालों का ये आंकड़ा तकरीबन 250-300 था, जो दिसंबर माह के दो ही दिनों में बढ़कर 1200 से भी ऊपर जा पहुंचा है. नवंबर में कुल 9146 वाहनों में एचएसआरपी लग चुकी है. इनमें 8651 निजी और 495 व्यावसायिक वाहन शामिल हैं. दिसंबर के दो दिनों मे निजी और व्यावसायिक वाहनों को मिलाकर प्रतिदिन 1150 से 1200 आवेदन पोर्टल पर दर्ज किए गए. दो दिन में 1900 से ज्यादा प्राइवेट और 200 के करीब कॉमर्शियल गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट फिट की जा चुकी है. परिवहन विभाग के अधिकारी बताते हैं कि 30 नवंबर तक प्रदेश भर में जितने वाहन स्वामियों ने अपने वाहन में एचएसआरपी लगवा ली है इसका विवरण जारी करने की तैयारी की जा रही है.