उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

NFL भर्ती 2023 : मैनेजमेंट ट्रेनी व अकाउंट असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानिए प्रक्रिया

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 3, 2023, 12:30 PM IST

नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड (एनएफएल) ने मैनेजमेंट ट्रेनी की 74 रिक्तियों के लिए NFL भर्ती 2023 की अधिसूचना जारी की है. NFL ने विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड (एनएफएल) में मैनेजमेंट ट्रेनी और अकाउंट असिस्टेंट की 89 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. विभाग की तरफ से मैनेजमेंट ट्रेनी के 74 पद और अकाउंट असिस्टेंट के 15 पदों के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर तक चलेगी. इसके बाद आवेदन फार्म में किसी भी गलती को सुधारने के लिए वेबसाइट 3 दिसंबर को ओपन होगी और गलती सुधारने का अंतिम मौका 4 दिसंबर तक दिया जाएगा. इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी को नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट www.nationalfertilizers.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू

देनी होगी यह फीस :नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड की ओर से निकाले गए पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को दोनों भर्ती प्रक्रिया के लिए अलग-अलग फीस देनी होगी. मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर आवेदन करने वाले जनरल, ईडब्ल्यूएस व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹700 आवेदन फीस जमा करनी होगी, जबकि एससी/एसटी कैटेगरी के लिए आवेदन फीस नहीं होगी, वहीं अकाउंट असिस्टेंट के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹200 आवेदन फीस देना होगा, जबकि एससी-एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को कोई फीस नहीं देनी होगी. इसके अलावा इन दोनों ही पदों पर भर्ती के आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 27 वर्ष तय की गई है, जबकि अकाउंट असिस्टेंट के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित है.

जारी विज्ञापन के अनुसार, मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास एमबीए इन मार्केटिंग, एमबीए एग्री बिजनेस मार्केटिंग, एमबीए इन रूलर मैनेजमेंट, एमबीए इन फॉरेन ट्रेड व एमबीए इन इंटरनेशनल मार्केटिंग विषय से 60% मार्क्स होना अनिवार्य है, जबकि एससी-एसटी व फिजिकली हैंडिकैप्ड अभ्यर्थियों के 50% नंबर होना अनिवार्य है. इसके अलावा एग्रीकल्चर से बैचलर डिग्री के साथ फर्टिलाइजेशन, सीड साइंस, जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग, अगरोनॉमी, साइल साइंस, एग्रीकल्चरल केमिस्ट्री, एंटोमोलॉजी, पैथोलॉजी विषय में एमएससी 60% तक नंबर होना अनिवार्य है, वहीं अकाउंट असिस्टेंट के लिए फाइनेंस एंड अकाउंट्स पद के लिए सीए, आईसीडब्लूए और सीएमए की डिग्री, वहीं अकाउंट असिस्टेंट लॉ के पदों के लिए लॉ की डिग्री 60% नंबर के साथ होना अनिवार्य है, जबकि अकाउंट असिस्टेंट कॉरपोरेट ऑफिस के लिए बीकॉम की होना अनिवार्य है.

यह भी पढ़ें : 'नीतीश सरकार सुने.. आपने 5 मिनट के लिए हमारा हक छीना..' BPSC परीक्षा छूट जाने पर फूट फूटकर रोई शिक्षक अभ्यर्थी

यह भी पढ़ें : मेरठ में आज से शुरू होने जा रहे मंडलीय गेम्स के ट्रायल, जानिए किस तारीख को कौन सा ट्रायल होगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details