लखनऊ: राजधानी के अटल बिहारी बाजपेई नगर निगम डिग्री कॉलेज के स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन फार्म ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में भरे जा सकते हैं. आवेदन फार्म जमा करने और फॉर्म प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 जून है. ऑफलाइन पद्धति से प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक महाविद्यालय कार्यालय से आवेदन फॉर्म प्राप्त किए जा सकते हैं.
यह है आवेदन शुल्क
प्राचार्य डॉक्टर सुभाष चंद्र पांडे ने बताया कि कॉलेज में बीकॉम और बीए पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं. इनमें दाखिले के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन फार्म उपलब्ध है. कॉलेज की वेबसाइट www.abvnndc.in पर जाकर एडमिशन पर आवेदन फार्म भरने के बाद आवेदन फार्म फीस भी ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. आवेदन का शुल्क 200 रुपये है. प्राचार्य डॉक्टर सुभाष के अनुसार विद्यालय में छात्राओं के अध्ययन के लिए अलग से कक्षाएं चलाई जाती हैं.
इन पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए हो गए आवेदन
नगर निगम डिग्री कॉलेज में दाखिले के लिए आवेदन शुरू, जानिए पूरी प्रक्रिया - नगर निगम डिग्री कॉलेज में दाखिले के लिए आवेदन
लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई नगर निगम डिग्री कॉलेज के स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन फार्म ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में भरे जा सकते हैं.
नगर निगम डिग्री कॉलेज में दाखिले के लिए आवेदन शुरू
बीए पाठ्यक्रम में हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, शिक्षा शास्त्र, अर्थशास्त्र, प्राचीन भारतीय इतिहास, राजनीति शास्त्र, अरब कल्चर, और उर्दू विषय उपलब्ध है. बीए में विषयों का चयन प्रथम आगत प्रथम पावत के आधार पर होगा. बीकॉम में दाखिले मेरिट के आधार पर होंगे. बीए में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश दिए जाएंगे.