उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: 'UPCST' विज्ञान के छात्रों के लिए बेहद कारगर, 31 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन - fellowship science

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में छात्र-छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप, फेलोशिप का काफी महत्व होता है. इससे न केवल अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर पाते हैं बल्कि साथ ही उन्हें एक प्रेरणा भी मिलती है. वहीं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद में विज्ञान के छात्र-छात्राओं के लिए भी एक फेलोशिप आई है.

etv bharat
'UPCST' में 20 तारीख से आवेदन शुरू.

By

Published : Dec 27, 2019, 12:14 PM IST

लखनऊ:विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश 'सीएसटी यूपी- समर रिसर्च फेलोशिप प्रोग्राम 2020-21' के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किए हैं. यह आवेदन विज्ञान में परास्नातक यानी एमएससी के छात्र छात्राओं के लिए हैं. इस बारे में यूपीसीएसटी की ज्वाइंट डायरेक्टर पूजा यादव का कहना है कि ऐसा कोई फैलोशिप प्रोग्राम पहली बार यूपीसीएसटी में लाया गया है, इसका मुख्य उद्देश्य है कि छात्र-छात्राओं में विज्ञान में रिसर्च करने के प्रति और अधिक रुचि बढ़ सके.

'UPCST' में 20 तारीख से आवेदन शुरू.

खास बातें

  • छात्र-छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप या फेलोशिप का काफी महत्व होता है.
  • इससे छात्रों को आगे की पढ़ाई के साथ ही उन्हें एक प्रेरणा भी मिलती है.
  • वहीं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद में विज्ञान के छात्र-छात्राओं के लिए फेलोशिप आई है.
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद में विज्ञान के छात्र छात्राओं के लिए भी एक फेलोशिप आई है.
  • जो परास्नातक के छात्र-छात्राओं के लिए काफी सहायक सिद्ध हो सकती है.

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 दिसंबर से शुरू
फेलोशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 दिसंबर से शुरु कर दी गई है और यह 31 जनवरी तक रहेगी. इस फेलोशिप की कई खास बातें हैं. इस फेलोशिप के आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है. आवेदन के तहत चयनित हुए 80 छात्र छात्राओं को भारत भर के प्रतिष्ठित विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के विश्वविद्यालयों में भेजा जाएगा. वह तमाम प्रोजेक्ट्स पर काम कर सकेंगे, वहां सीख सकेंगे और स्टाइपेंड के तौर पर उन्हें 25000 प्रति माह दिया जाएगा.

फेलोशिप छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने और विज्ञान में कुछ नया हासिल करने की ओर अग्रसर करती हैं. इसीलिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद इतने प्रयास करता है कि छात्र छात्राओं में साइंटिफिक टेंपर और साइंस के प्रति प्रोत्साहित हो.
-पूजा यादव, ज्वाइंट डायरेक्टर, सीएसटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details