लखनऊ:विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश 'सीएसटी यूपी- समर रिसर्च फेलोशिप प्रोग्राम 2020-21' के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किए हैं. यह आवेदन विज्ञान में परास्नातक यानी एमएससी के छात्र छात्राओं के लिए हैं. इस बारे में यूपीसीएसटी की ज्वाइंट डायरेक्टर पूजा यादव का कहना है कि ऐसा कोई फैलोशिप प्रोग्राम पहली बार यूपीसीएसटी में लाया गया है, इसका मुख्य उद्देश्य है कि छात्र-छात्राओं में विज्ञान में रिसर्च करने के प्रति और अधिक रुचि बढ़ सके.
खास बातें
- छात्र-छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप या फेलोशिप का काफी महत्व होता है.
- इससे छात्रों को आगे की पढ़ाई के साथ ही उन्हें एक प्रेरणा भी मिलती है.
- वहीं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद में विज्ञान के छात्र-छात्राओं के लिए फेलोशिप आई है.
- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद में विज्ञान के छात्र छात्राओं के लिए भी एक फेलोशिप आई है.
- जो परास्नातक के छात्र-छात्राओं के लिए काफी सहायक सिद्ध हो सकती है.