लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के तबादले के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गयी. राजकीय विद्यालय में कार्यरत प्राचार्य, प्राध्यापकों, प्रवक्ता और सहायक अध्यापकों के ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं. 26 जून तक माध्यमिक शिक्षा विभाग ने विकसित वेबसाइट upsecgtt.upsdc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे. साथ ही 30 जून को स्थानान्तरण के आदेश जारी किये जायेंगे.
10 फीसदी स्थानांतरण के आदेश:विभाग की तरफ से नई तबादला नीति जारी की गई है. विभागीय मंत्री अधिकतम 4 प्रतिशत तबादले कर सकेंगे. राजकीय विद्यालय में कार्यरत कुल प्राचार्य, प्राध्यापकों, प्रवक्ता और सहायक अध्यापकों की संख्या के सापेक्ष अधिकतम 10 फीसदी स्थानांतरण करने के आदेश जारी किए गये हैं. इसमें शिक्षक, शिक्षक के परिजन के असाध्य रोग से पीड़ित होने और उनके पति या पत्नी के भारतीय सेना अर्धसैनिक बल में तैनात होने पर प्राथमिकता दी जाएगी.
इसे भी पढ़े-यूपी में माध्यमिक शिक्षा विभाग की तबादला नीति जारी
31 मार्च 2019 के बाद नियुक्त शिक्षक-प्रधानाध्यापक ऑनलाइन तबादले के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे. तबादले के इच्छुक आवेदक पांच स्कूलों का चयन कर सकेंगे. तबादला नीति में स्कूलों का वर्गीकरण भी किया गया है. हाईस्कूल में न्यूनतम 3 सहायक अध्यापक और इंटर कॉलेज में 2 प्रवक्ता व 3 सहायक अध्यापकों का होना जरूरी है.