लखनऊ: स्वामी प्रसाद मौर्य छात्रवृत्ति के लिए 10 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा. सामाजिक सरोकार के तहत राजधानी लखनऊ के निजी स्कूलों की पहल पर यह छात्रवृत्ति शुरू की जा रही है. छात्रवृत्ति कार्यक्रम के संयोजक योगेंद्र सचान ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी. इसका आयोजन बंगला बाजार स्थित सेंट मैरी स्कूल में किया गया.
स्वामी प्रसाद मौर्य छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 10 जनवरी से - लखनऊ की ताजा खबर
स्वामी प्रसाद मौर्य छात्रवृत्ति के लिए 10 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा. सामाजिक सरोकार के तहत राजधानी लखनऊ के निजी स्कूलों की पहल पर यह छात्रवृत्ति शुरू की जा रही है.
उन्होंने बताया कि छात्रवत्ति के लिए आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. आवेदन के बाद प्रवेश परीक्षा के माध्यम से बच्चों का चयन किया जाएगा.
विद्यार्थियों को मिलेगा निशुल्क शिक्षा पाने का अवसर
छात्रवृत्ति के लिए चयनित विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा पाने का अवसर मिलेगा. कई काॅलेजों को इस कार्यक्रम के तहत जोड़ा जा रहा है. योगेंद्र सचान ने कक्षा 9 से 12 तक का कोई भी जरूरतमंद होनहार विद्यार्थी इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकता है. आवेदन के लिए विद्यार्थियों को www.spmauryascholarship.com पर लॉग इन करना होगा.