उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय : नए सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन 15 मार्च से होंगे शुरू - लखनऊ न्यूुज

लखनऊ विश्वविद्यालय में नये सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू हो जाएंगे. यह आवेदन विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in से किये जा सकेंगे. आवेदन की प्रक्रिया 10 अप्रैल तक होगी, लेकिन विलंब शुल्क के साथ आवेदन 15 अप्रैल तक किए जा सकेंगे.

विलंब शुल्क के साथ आवेदन 15 अप्रैल तक किए जा सकेंगे.

By

Published : Mar 12, 2019, 7:18 PM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में नये सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च शुरू हो जाएंगे. यह आवेदन विश्वविद्यालय की वेबसाइट से किये जा सकेंगे. आवेदन की प्रक्रिया 10 अप्रैल तक होगी. इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने 10 फीसदी सीट वृद्धि को भी स्वीकृति दे दी. बी ए, पीजी, बीपीएड, एमपीएड को छोड़कर सभी कोर्सों की काउंसलिंग भी ऑनलाइन ही की जाएगी.

विलंब शुल्क के साथ आवेदन15 अप्रैल तक किए जा सकेंगे.


सोमवार को कुलपति प्रोफेसर एसपी सिंह की अध्यक्षता में प्रवेश समिति की बैठक हुई थी, जिसमें नए सत्र में प्रवेश के लिए निर्णय लिया गया. इस बैठक में चर्चा के बाद तय किया गया कि केंद्र सरकार के निर्देश अनुसार आर्थिक आधार पर आरक्षण देने के लिए 10 फीसदी सीट वृद्धि की जाएगी. विश्वविद्यालय में अभी यूजी की लगभग 3500 और पीजी की लगभग 4500 सीटें हैं. 10 फीसदी वृद्धि के बाद लगभग 800 सीटें और बढ़ जाएंगी.

इसकी विस्तृत सूचना आगे जारी की जाएगी. वहीं एलएलबी पंचवर्षीय, बीकॉम ऑनर्स, बीकॉम, बीएससी मैथ्स, बीएससी बायो, बीबीए, एमबीए, बीएड, एमएड की काउंसलिंग ऑनलाइन कराने का निर्णय भी लिया गया. ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए विद्यार्थियों से 200 रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क लिया जाएगा. ऑनलाइन काउंसलिंग से विद्यार्थियों का काफी खर्च भी बचेगा. वहीं दूसरी ओर बीए, पीजी, बीपीएड, एमपीएड की काउंसलिंग ऑनलाइन कैंपस में ही कराई जाएगी.


ABOUT THE AUTHOR

...view details