लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में नये सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च शुरू हो जाएंगे. यह आवेदन विश्वविद्यालय की वेबसाइट से किये जा सकेंगे. आवेदन की प्रक्रिया 10 अप्रैल तक होगी. इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने 10 फीसदी सीट वृद्धि को भी स्वीकृति दे दी. बी ए, पीजी, बीपीएड, एमपीएड को छोड़कर सभी कोर्सों की काउंसलिंग भी ऑनलाइन ही की जाएगी.
सोमवार को कुलपति प्रोफेसर एसपी सिंह की अध्यक्षता में प्रवेश समिति की बैठक हुई थी, जिसमें नए सत्र में प्रवेश के लिए निर्णय लिया गया. इस बैठक में चर्चा के बाद तय किया गया कि केंद्र सरकार के निर्देश अनुसार आर्थिक आधार पर आरक्षण देने के लिए 10 फीसदी सीट वृद्धि की जाएगी. विश्वविद्यालय में अभी यूजी की लगभग 3500 और पीजी की लगभग 4500 सीटें हैं. 10 फीसदी वृद्धि के बाद लगभग 800 सीटें और बढ़ जाएंगी.