उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए फरवरी के तीसरे सप्ताह से शुरू होंगे आवेदन - applications for admission to lucknow

राजधानी लखनऊ में आगामी 2021-22 सत्र से पॉलिटेक्निक संस्थानों में डिप्लोमा और पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन कराए जाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए प्राविधिक शिक्षा परिषद के निदेशक सुनील कुमार चौधरी ने निर्देश जारी कर दिया है.

संयुक्त प्रवेश परीक्षा पूरी तरह से ऑनलाइन
संयुक्त प्रवेश परीक्षा पूरी तरह से ऑनलाइन

By

Published : Feb 12, 2021, 11:36 AM IST

लखनऊ : आगामी 2021-22 सत्र से पॉलिटेक्निक संस्थानों में डिप्लोमा और पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन कराए जाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए प्राविधिक शिक्षा परिषद के निदेशक सुनील कुमार चौधरी ने गुरुवार को निर्देश जारी कर दिया है.

संयुक्त प्रवेश परीक्षा पूरी तरह से ऑनलाइन होगी

राजकीय, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों में वर्ष 2021- 22 में डिप्लोमा और पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा पूरी तरह से ऑनलाइन कराई जाएगी. बीते वर्ष में 'ए' और 'ई' ग्रुप की परीक्षाएं ऑफलाइन हुई थी. अब 15 से 20 जून तक ग्रुप 'ए' से 'के' तक की सभी परीक्षाएं ऑनलाइन ही होंगे. परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया फरवरी के तीसरे सप्ताह से शुरू की जाएगी. गुरुवार को प्राविधिक शिक्षा परिषद के निदेशक सुनील कुमार चौधरी ने इसके लिए निर्देश जारी किए हैं.

ऑनलाइन आवेदन के लिए विस्तृत निर्देश

प्रदेश के 1,372 पॉलिटेक्निक संस्थानों में 2,39,155 सीटें हैं. इनमें हर साल संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिले लिए जाते हैं. निदेशक सुनील कुमार चौधरी की ओर से जारी पत्र के मुताबिक प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए विस्तृत निर्देश neeche.nic.in और neeche.org पर जारी किए गए हैं. 15 से 20 जून तक होने वाली प्रवेश परीक्षा दो पालिया में सुबह 9:00 से 12:00 बजे और दोपहर 2:30 से 5:30 तक आयोजित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details