उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow University से संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश के लिए 25 मार्च से आवेदन शुरू, ये है प्रक्रिया - आवेदन प्रक्रिया जल्द

लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक विषयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द (Lucknow University) शुरू हो जाएगी. कई कॉलेजों में स्नातक व स्नाकोत्तर विषयों की सीटों में भी आवेदन 25 मार्च से शुरू होने जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 23, 2023, 12:13 PM IST

लखनऊ : सीबीएसई बोर्ड व सीआईसीएसई बोर्ड की परीक्षा लगभग खत्म होने के चरण में है, जबकि यूपी बोर्ड की परीक्षा पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. ऐसे में लखनऊ यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक विषयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए कई कॉलेजों में स्नातक व स्नाकोत्तर विषयों की सीटों में भी आवेदन 25 मार्च से शुरू होने जा रहा है, वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय प्रवेश फॉर्म जारी करने के मामले में अपने कॉलेजों से पीछे चल रहा है. हर बार लविवि कॉलेजों से पहले आवेदन शुरू कर देता था, लेकिन इस बार वो अपने कॉलेजों से पीछे है.

ज्ञात हो कि लखनऊ विश्वविद्यालय ने इस बार अपनी वित्त समिति में एक नया नियम पास किया है. इसके तहत सत्र 2023-24 में विश्वविद्यालय सहित डिग्री कॉलेजों में प्रवेश लेने के लिए सभी विद्यार्थियों को पहले विश्वविद्यालय के एडमिशन पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा. इसके लिए विद्यार्थियों को ₹100 शुल्क भी जमा करना होगा. कई डिग्री कॉलेजों ने नए सत्र में प्रवेश के लिए अपने आवेदन फॉर्म बिक्री की डेट तो जारी कर दी है, लेकिन विश्वविद्यालय ने अभी तक अपने यहां से पंजीकरण कराने के लिए जो निर्देश दिए हैं उसके लिए कोई प्रक्रिया नहीं शुरु की है. ऐसे में जो भी विद्यार्थी किसी कॉलेज में प्रवेश के लिए आवेदन करेंगे उन्हें फॉर्म लेने के बाद भी लविवि में पंजीकरण कराना होगा.

लखनऊ विश्वविद्यालय संबद्ध डिग्री कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ मनोज पांडे ने कहा कि 'विश्वविद्यालय को इस नए नियम को लेकर जो भी गाइडलाइन है, वह साफ करनी चाहिए. कॉलेजों में इसको लेकर काफी भ्रम की स्थिति है. क्या आवेदन करने वाले सभी विद्यार्थियों को पंजीकरण कराना अनिवार्य है या सिर्फ उनको पंजीकरण कराना होगा, जिनका प्रवेश फाइनल में होगा. इसको लेकर विश्वविद्यालय की तरफ से अभी तक स्थिति को स्पष्ट नहीं किया गया है.'

नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर कॉलेज में स्नातक के बीए, बीएससी व बीकॉम कोर्स में ऑनलाइन आवेदन 1 अप्रैल से शुरू होंगे. छात्राएं https://mahilavidyalaya.com/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं. कॉलेज की प्राचार्य प्रो. मंजुला उपाध्याय ने बताया कि 'आवेदन शुल्क 900 रुपये है. एक अप्रैल के बाद से आवेदन के लिए वेबसाइट खुल जाएगी. कॉलेज ईवीएस कोटे में दाखिला भी लेगा.'

अप्रैल के दूसरे सप्ताह में मिलेगा फॉर्म : कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. विनीता दास ने बताया कि 'कॉलेज में आवेदन प्रक्रिया अप्रैल के दूसरे हफ्ते से शुरू हो सकती है. कॉलेज में कोर्स की बात करें तो बीए रेगुलर में 380, सेल्फफाइनेंस में 200, बीएससी 200 रेगुलर 220 सेल्फफाइनेंस, बीएससी होमसाइंस 60 और बीएलएससी में 30 सीट्स हैं. कॉलेज में एडमिशन प्रोसेस ऑनलाइन है. ऐसे में छात्राओं की सुविधा के लिए जल्द ही प्रवेश से जुड़ी जानकारी वेबसाइट https://itcollege.ac.in/ पर अपलोड की जाएगी.

श्री जयनारायण पीजी कॉलेज (केकेसी) कॉलेज की प्राचार्य के मुताबिक, 'आवेदन प्रक्रिया तीन अप्रैल से शुरू होगी. इसके लिए जानकारी कॉलेज की वेबसाइट http://www.jnpg.org.in पर अपलोड की जाएगी. कोर्स की बात करें तो कॉलेज में बीए की 880 रेगुलर, 200 सेल्फफाइनेंस, बीकॉम 880 रेगुलर व 200 सेल्फफाइनेंस, बीकॉम ऑनर्स 60 सेल्फफाइनेंस, बीबीए 60 सेल्फफाइनेंस, बीबीए आईबी 60, बीएससी बायो ग्रुप 420, बीएससी मैथ्स ग्रुप 420 व एलएलबी 320 सीट हैं.'


करामत हुसैन पीजी कॉलेज में 25 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है. छात्राएं ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट http://karamatgirlspgcollege.org पर जाकर कर सकती हैं, वहीं ऑफलाइन फॉर्म भी कॉलेज से मिलेंगे. कॉलेज में बीए, बीएससी, बीकॉम कोर्स में दाखिले होंगे, जिसकी फीस 500 रुपये है.

यह भी पढ़ें : राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह की सपा नेताओं को चेतावनी, बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिखाई आंख तो बुरा होगा अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details