लखनऊः यूपी के आईटीआई कॉलेजों (ITI College) में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अभ्यर्थी वेबसाइट www.scvtup.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसका शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा होगा. आवेदन 28 अगस्त तक लिए जाएंगे.
मेरिट के आधार पर होंगे प्रवेश
उत्तर प्रदेश में करीब 305 राजकीय आईटीआई है. इनमें करीब 120575 सीटें हैं. इसके अलावा दो हजार से ज्यादा निजी आईटीआई है. जिनकी धारण क्षमता तीन लाख से ज्यादा है. हाई स्कूल के नतीजों के आधार इनमें दाखिले लिए जाने हैं. दाखिले मेरिट के आधार पर होंगे.
ये है आवेदन शुल्क
सामान्य और पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को 250 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए ये आवेदन शुल्क 150 रुपये निर्धारित किया गया है.
इसे भी पढ़ें-एक्सप्रेस-वे निर्माण में सपा से आगे योगी सरकार, 2022 के चुनाव में हो सकता है सियासी एजेंडा
इन हेल्पलाइन पर कर सकते हैं फोन
आवेदन के दौरान किसी भी तरह की मदद के लिए राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश की ओर से हेल्पलाइन की व्यवस्था की गई है. नीचे दिए गए नंबरों पर फोन करके मदद मिल सकती है.
हेल्पलाइन नंबर: 0522-4047658 और 9628372929 (इन नंबरों पर कॉल करके ली जा सकती है मदद)
तकनीकी हेल्पलाइन: 0522-4150500, 7897992063 (इन नबंरों पर कॉल करके लिया जा सकता है तकनीकी हेल्प)
ईमेल आईडी: help@admissionscvtup.in
इसे भी पढ़ें- यूपी में पॉलिटेक्निक के दो हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं के नतीजे गायब, नहीं चल रहा कॉपियों का पता