उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कनिष्ठ सहायक के 1262 पदों के लिए 21 नवंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, ऐसे करें आवेदन - UP Subordinate Services Selection Commission

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UP Subordinate Services Selection Commission) की ओर से विभिन्न विभागों में खाली कनिष्ठ सहायक के 1262 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 नवंबर 2022 से शुरू होगी. अभ्यर्थी इसी दिन से ऑनलाइन आवेदन करने के साथ ही फीस भी जमा कर सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 21, 2022, 10:06 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UP Subordinate Services Selection Commission) की ओर से विभिन्न विभागों में खाली कनिष्ठ सहायक के 1262 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 नवंबर 2022 से शुरू होगी. अभ्यर्थी इसी दिन से ऑनलाइन आवेदन करने के साथ ही फीस भी जमा कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन व फीस जमा करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर निर्धारित किया गया है. वहीं फीस समायोजन व आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 21 दिसंबर 2022 निर्धारित की गई है. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आयोग की ओर से जारी विज्ञापन में कहा गया है कि आवेदन सबमिट करने व फीस जमा करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर निर्धारित की गई है. इस तिथि के बाद कोई भी आवेदन या शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा. अभ्यर्थियों द्वारा अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट तब तक नहीं निकाल सकेगा, जब तक उसके द्वारा जमा फीस का समायोजन बैंक द्वारा नहीं कर दिया जाता. अभ्यर्थियों द्वारा बैंक से शुल्क का समायोजन 14 दिसंबर तक अथवा उसके बाद अधिकतम 21 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से करा लें. साथ ही इस अवधि के दौरान अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्रों में संशोधन भी करा सकते हैं.


जारी विज्ञापन में कहा गया है कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की शॉर्टलिस्टिंग उनके प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा-2021 स्कोर के आधार की जाएगी. इस परीक्षा में केवल वही अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जो प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2021 में सम्मिलित हुए हैं व उन्हें आयोग द्वारा स्कोरकार्ड जारी किया गया है. इसके साथ ही प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2021 में वास्तविक स्कोर अथवा नॉर्मलाइज्ड स्कोर में जीरो उससे कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : 2 साल में शिक्षिकाओं को दोबारा मातृत्व अवकाश के लिए आवेदन रद्द करने का आदेश निरस्त..पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details