लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UP Subordinate Services Selection Commission) की ओर से विभिन्न विभागों में खाली कनिष्ठ सहायक के 1262 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 नवंबर 2022 से शुरू होगी. अभ्यर्थी इसी दिन से ऑनलाइन आवेदन करने के साथ ही फीस भी जमा कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन व फीस जमा करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर निर्धारित किया गया है. वहीं फीस समायोजन व आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 21 दिसंबर 2022 निर्धारित की गई है. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आयोग की ओर से जारी विज्ञापन में कहा गया है कि आवेदन सबमिट करने व फीस जमा करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर निर्धारित की गई है. इस तिथि के बाद कोई भी आवेदन या शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा. अभ्यर्थियों द्वारा अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट तब तक नहीं निकाल सकेगा, जब तक उसके द्वारा जमा फीस का समायोजन बैंक द्वारा नहीं कर दिया जाता. अभ्यर्थियों द्वारा बैंक से शुल्क का समायोजन 14 दिसंबर तक अथवा उसके बाद अधिकतम 21 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से करा लें. साथ ही इस अवधि के दौरान अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्रों में संशोधन भी करा सकते हैं.