लखनऊ: बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में सत्र 2021-22 के दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि में विस्तार किया जा रहा है. आज यानी सोमवार को आवेदन का अंतिम दिन है. विश्वविद्यालय प्रशासन इसमें विस्तार करने की तैयारी कर रहा है. विश्वविद्यालय के सूत्रों की मानें तो दीक्षांत समारोह के बाद कुलपति प्रोफेसर संजय सिंह को व्यक्तिगत कारणों के चलते बाहर जाना पड़ गया था. अब लौट आए हैं. ऐसे में देर शाम तक नए कार्यक्रम की घोषणा होने की उम्मीद है. हालांकि जानकारों की मानें तो 10 से 15 दिन अतिरिक्त समय मिलने की उम्मीद है.
कोरोना संक्रमण के चलते पहले ही नया शैक्षिक सत्र काफी लेट हो गया है. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन अब इसमें और देरी नहीं करना चाहता है. यहां दाखिले के लिए पहली बार प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से की जा रही है. इस वर्ष आवेदक फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरे जा रहे हैं. विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी इस लिंक https://bbauet.nta.nic.in अथवा www.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं तथा प्रवेश परीक्षाओं से जुड़ी अन्य जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं. परीक्षा की फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा हो रही है.
- प्रवेश परीक्षाएं सीबीटी मोड ( कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) से होंगी, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे.
- परीक्षाएं प्रतिदिन तीन पालियों में होंगी. पूरे देशभर में कुल 185 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे.
- स्नातक के 27 कोर्स, परास्नातक के 42 कोर्स जिसमें 99 विषय, 5 वर्ष के इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में 1 कोर्स, 1 डिप्लोमा कोर्स एवं बीबीएयू के सैटेलाइट कैंपस के 7 कोर्सेज के लिए आवेदन आमंत्रित किया है.