उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए बढ़ी आवेदन तिथि, जानिए कब और कैसे भरें फार्म - लखनऊ लेटेस्ट न्यूज

लखनऊ के कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल (Manoj Kumar Pandey Uttar Pradesh Sainik School) में सत्र 2022-23 के कक्षा 7 व 9 में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि दो दिनों के लिए बढ़ा दी गई है. ऑनलाइन आवेदन 29 नवंबर सुबह 9 बजे से 30 नवंबर शाम पांच बजे तक लेट फीस के साथ भरे जा सकते हैं.

कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल
कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल

By

Published : Nov 26, 2021, 6:49 PM IST

लखनऊ: राजधानी के कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल (Manoj Kumar Pandey Uttar Pradesh Sainik School) में सत्र 2022-23 के कक्षा 7 व 9 में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. छात्र-छात्राओं को दो दिनों का मौका और मिल गया है. प्रिंसिपल कर्नल राजेश राघव ने बताया कि आवेदन पत्र 29 नवंबर सुबह 9 बजे से 30 नवंबर शाम पांच बजे तक लेट फीस के साथ जमा किए जा सकते हैं.

प्रिंसिपल कर्नल राजेश राघव की तरफ से साझा जानकारी के मुताबिक यूपी सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए आवेदन ऑनलाइन ही होंगे. विद्यालय की बेबसाइट www.upsainikschool.org पर ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकेंगे. प्रिंसिपल ने साफ किया कि डाक व अन्य किसी भी माध्यम से भेजे गए आवेदन स्वीकार नही किए जाएंगे.

बता दें कि प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 नवंबर थी लेकिन अभिभावकों की ओर से बार-बार दाखिले के लिए अंतिम तिथि को बढ़ाने की मांग की जा रही थी. इसके बाद यह फैसला लिया गया.

लखनऊ का कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल देश का पहला सैनिक स्कूल है जहां बालिकाओं के पढ़ने की भी व्यवस्था है. साल 2018 में यहां बालिकाओं के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू की गई थी. इस समय चार बैच की 60 बालिकाएं स्कूल में पढ़ाई करने के साथ एनडीए की तैयारी कर रही हैं.

यह भी पढ़ें- NSG पर हमें गर्व है: 90 दिन की घातक ट्रेनिंग के बाद बनते हैं 'ब्लैक कैट कमांडो'

सत्र 2022-23 के प्रवेश के लिए परीक्षा 16 जनवरी को प्रदेश के नौ केंद्रों पर होगी. इस परीक्षा में पांच हजार से अधिक बच्चे शामिल होंगे. कक्षा सात में प्रवेश के लिए बालकों का जन्म दो जुलाई 2009 से एक जनवरी 2012 के बीच होना चाहिए जबकि कक्षा नौ में प्रवेश के लिए बालिकाओं का जन्म दो जुलाई 2007 से एक जनवरी 2010 के बीच होना चाहिए.

वहीं, प्रवेश के लिए 27 फीसदी सीटें ओबीसी, 21 फीसदी एससी और 2 फीसदी एसटी के लिए आरक्षित हैं. 10 फीसदी सीटें सामान्य श्रेणी के ईडब्ल्यूएस आवेदकों के लिए आरक्षित होंगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details