लखनऊः जहां एक तरफ आमतौर पर भोजन, खाद्य सामग्री, दाल और तेल के रेट दर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी तरफ इन दिनों लखनऊ की फल मंडी में आने वाले सेब के रेट में भी बढ़ोतरी आई है. आपको बता दें कि जहां पिछले नवंबर माह में सेब की रेटदर की बात करें तो 15 kg के 1 पेटी के उच्च किस्म सेब का भाव ₹850 थोक भाव था. वहीं दिसंबर माह में एक सेब की पेटी का भाव ₹1050 से लेकर 1150 ₹ के भाव से मंडी में थोक रेट में बिक रहा है. पिछले माह की अपेक्षा इस माह में करीब ₹200 से लेकर ₹250 की वृद्धि देखने को मिल रही है. जिससे सेब के स्वाद चखने वालों का स्वाद फिका हो रहा है.
आपको बता दें कि इन दिनों फल मंडियों में कश्मीर, ईरान, वाशिंगटन, फ्यूजी, किन्नौर सहित अलग-अलग जगह से सेब की आवक हो रही है. इसके बावजूद भी अच्छे किस्म के सेब के रेट दर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आपको बता दें कि इन दिनों पिछले माह की अपेक्षा थोक भाव में प्रति किलो ₹20 की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी तरफ फुटकर बाजारों में सेब के रेट की दरों में 50 से लेकर ₹60 प्रति केजी की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिसका सीधा असर सेब की खरीदारी करने वाले ग्राहकों पर पड़ रहा है.
फुटकर बाजारों में वाशिंगटन किस्म के सेब करीब ₹260 किलो के दर से बिक रहे हैं. वहीं फ्यूजी किस्म का सेब ₹300 प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. सेब के थोक विक्रेता मोहम्मद इसरार ने ने बताया कि इन दिनों सेब की कीमतों में पिछले माह की अपेक्षा बढ़ोतरी हुई है.