लखनऊ: शनिवार को मलिहाबाद तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी व तहसीलदार के नेतृत्व में विभिन्न धार्मिक गुरुओं के साथ जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सभी धर्मगुरुओं से अपील की गई.
लखनऊ: धर्मगुरुओं से की ग्रामीणों को जागरूक करने की अपील - appeal to religious leaders to make villagers aware
कोरोना महामारी को लेकर प्रदेश सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन भी सक्रिय है. राजधानी लखनऊ में आज अधिकारियों ने विभिन्न धार्मिक गुरुओं के साथ बैठक कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने की अपील की.
बैठक के दौरान दिव्य मौलाना अली यूनानी विश्वविद्यालय के डॉ. सैयद मोहम्मद इरफान ने कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जानकारी देते हुए जागरूक किया. वहीं, उप जिलाधिकारी विकास कुमार सिंह ने सभी धर्मगुरुओं से लोगों को जागरूक करने की अपील की. साथ ही उन्होंने बताया कि अगर किसी भी जरूरतमंद को रात में अगर खाने-पीने की समस्या होती है, तो वह पूरी की जाएगी.
तहसीलदार ने बताया कि ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए तहसील परिसर में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, प्रशासन हर प्रकार से ग्रामीणों की सेवा में तत्पर है. साथ ही उन्होंने सभी लोग से सरकार का सहयोग करने की अपील की. बैठक में श्री वाराही देवी तीर्थ के संरक्षक रमेश सिंह चौहान, लुकमान अली, कलीम उल्लाह खान आदि मौजूद रहे.