उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः जुमे की नमाज में मस्जिदों से हुई अपील, अयोध्या फैसले के बाद कायम रखें भाईचारा - अयोध्या फैसले पर अमन

अयोध्या मामले पर जल्द फैसला आने की उम्मीद जताई जा रही है. इसी के परिपेक्ष्य में मुस्लिम धर्मगुरू मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने जुमे की नमाज में लोगों से अपील किया है कि फैसला जो भी आए हम उसका स्वागत करेंगे. देश में शांति व्यवस्था कायम रहना जरूरी है.

मुस्लिम धर्मगुरू मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली.

By

Published : Nov 1, 2019, 6:56 PM IST

लखनऊः काफी लंबे वक्त से चल रहे अयोध्या मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो जाने पर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसका फैसला भी जल्द आ सकता है. ऐसे में मुस्लिम धर्मगुरु भी लोगों से अमन-चैन कायम रखने की अपील कर रहे हैं. जिसके चलते देश भर की मस्जिदों में जुमे की नमाज से पहले खुदबे के दौरान अमन-चैन कायम रखने की देशवासियों से अपील की गई है.

जुमे की नमाज में मस्जिदों से हुई अपील, अयोध्या फैसले के बाद कायम रखें भाईचारा.
देश में हिंदू मुस्लिम एकता को कायम रखने के लिए और अयोध्या जैसे विवादित और संवेदनशील मसले पर किसी तरह की लोगों के बीच मतभेद पैदा न हो उसकी बराबर कोशिशें जारी हैं. जिसके चलते मुसलमानों से भी जुमे की नमाज से पहले अमन कायम रखने की अपील की जा रही है. अपील करने वाले मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि जुमे की नमाज में होने वाले ख़ुदबे में लोगों को बताया गया है, कि सुप्रीम कोर्ट इस मुल्क की सबसे बड़ी अदालत है लिहाजा हम सबको सुप्रीम कोर्ट का फैसला जो भी हो उसका स्वागत करना चाहिए.

पड़ेंः-लखनऊ: तेजस यात्रियों पर मेहरबान, जल्द शुरू होगी लगेज कैरेज की सुविधा

मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि अयोध्या मामले का फैसला चाहे जो भी हो फैसले के बाद न कोई विरोध प्रदर्शन किया जाए न किसी तरह की नारेबाजी की जाए और न ही ऐसी कोई बयानबाजी हो, जिससे किसी की भावनाएं आहत हों. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है, कि इस मुल्क में जो हिंदू मुस्लिम भाईचारा है उस पर किसी तरह की आंच ना आने पाए. क्योंकि अयोध्या का मसले पर देश के अलावा इंटरनेशनल कम्युनिटी की भी उस पर निगाहें लगी हुई हैं, लिहाजा कोई भी ऐसी हरकत न की जाए, जिससे अपने मुल्क की बदनामी हो. इसके अलावा मौलाना खालिद ने सोशल मीडिया पर भी लोगों को गलत बयानबाजी और झूठी अफवाहों से बचने की सलाह दी है.

गौरतलब है कि पिछले दिनों ईटीवी भारत पर ही मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने देशवासियों से अयोध्या फैसले पर अमन और भाईचारा बनाये रखने की अपील की थी. जिसके साथ ही ईटीवी भारत पर मौलाना ने लोगों से कहा था कि सभी लोग सुप्रीम कोर्ट के हर फैसले का स्वागत करें और किसी भी तरह का विरोध या जश्न न मनायें. इसके अलावा मौलाना ने कहा था कि सोशल मीडिया पर किसी तरह की टिप्पड़ी या बयानबाजी से देशवासियों को बचना चाहिए, जिससे देश में हिन्दू मुस्लिम भाईचारा कायम रहे. जिसके बाद आज देश भर की मस्जिदों में जुमे की नमाज़ के बाद यह अपील अवाम से की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details