लखनऊः केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी (Union Minister of State for Home Ajay Mishra) के खिलाफ प्रभात गुप्ता हत्याकांड मामले में दाखिल राज्य सरकार व एक अन्य अपील पर मंगलवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई टल गई. मंत्री की ओर से न्यायालय को बताया गया कि वर्तमान अपील के स्थानांतरण संबंधी उनके प्रार्थना पत्र को मुख्य न्यायमूर्ति ने खारिज कर दिया था. जो अब सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है. इस आधार पर सुनवाई को टालने की मांग की गई. इस पर न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 17 अक्टूबर की तिथि नियत की है.
यह आदेश न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा (Justice Ramesh Sinha) व न्यायमूर्ति रेनू अग्रवाल की खंडपीठ ने सरकार की अपील पर पारित किया. मंगलवार को मामला जब सुनवाई के लिए आया तो गृह राज्य मंत्री के अधिवक्ता डॉ. एलपी मिश्रा ने न्यायालय को बताया कि वर्तमान अपील को इलाहाबाद स्थानांतरित किए जाने की मांग को मुख्य न्यायमूर्ति ने 24 अगस्त को खारिज कर दिया था. मुख्य न्यायमूर्ति के 24 अगस्त के आदेश को शीर्ष अदालत के समक्ष विशेष अनुमति याचिका दाखिल कर चुनौती दी गई. जिसके चार सप्ताह के भीतर सुनवाई के लिए पेश होने की सम्भावना है. वहीं इसका विरोध करते हुए, मामले के वादी की ओर से दलील दी गई कि प्रत्यर्थी अजय मिश्रा उर्फ टेनी की ओर से लगातार मामले की सुनवाई न होने देने के प्रयास किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- मेरठ में युवक का सिर कटा शव मिलने से मचा हड़कंप