उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: अपोलो हॉस्पिटल में मरीज और बच्चे को 24 घंटे तक बनाए रखा बंधक - लखनऊ ताजा खबर

यूपी की राजधानी लखनऊ के अपोलो हॉस्पिटल का एक नया कारनामा सामने आया है. अपोलो हॉस्पिटल में मरीज और बच्चों को बंधक बनाकर रखा गया. परिजनों का आरोप है कि पहले इलाज के लिए 75 हजार बताए गए थे फिर दो लाख 70 हजार का बिल बना दिया गया है. पैसे न होने की बात कहने पर मरीज को 24 घंटे तक बंधक बनाए रखा.

etv bharat
अपोलो हॉस्पिटल में मरीज और बच्चों को 24 घंटे तक बनाया बंधक.

By

Published : Feb 12, 2020, 2:14 AM IST

लखनऊ:अक्सर विवादों में रहने वालेराजधानी के कृष्णा नगर स्थित अपोलो हॉस्पिटल में मरीज और बच्चों को बंधक बना रखा गया. परिजनों का आरोप है कि पहले इलाज के लिए 75 हजार बताए गए थे, जिसके बाद दो लाख 70 हजार का बिल बना दिया गया. पैसे न होने की बात कहने पर मरीज को 24 घंटे तक बंधक बनाए रखा. इस दौरान कवरेज करने गए मीडिया कर्मियों से स्टाफ ने बदसलूकी की. इस मामले में थाना कृष्णा नगर में तहरीर दी गई है.

अपोलो हॉस्पिटल में मरीज और बच्चों को 24 घंटे तक बनाया बंधक.

परिजनों ने लगाए आरोप

लखनऊ में रहने वाले संदीप गुप्ता अपनी पत्नी की सर्जरी कराने के लिए कृष्णा नगर स्थित अपोलो हॉस्पिटल गए थे. संदीप का कहना है की हम लोग शनिवार को अस्पताल आए थे. मेरी वाइफ का एक्सीडेंट हुआ था, जिसके चलते कॉस्मेटिक सर्जरी होनी थी. उसका 75 हजार स्टीमेट दिया गया था, जिसके बाद करीब दो लाख 70 हजार का बिल बना दिया गया.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: महिलाओं की साइबर सुरक्षा के लिए लॉन्च किया 'वी थिंक डिजिटल'

संदीप गुप्ता ने बताया कि मेरा स्टार हेल्थ से इंश्योरेंस था. कंपनी ने बताया कि इलाज के लिए 1 लाख 63 हजार सैंक्शन कर दिए गए हैं. अस्पताल में काफी एक्स्ट्रा चार्ज लगा है. इससे ऊपर पेमेंट नहीं दे पाएंगे. कल से मरीज को बंधक बनाए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details