लखनऊ : राजधानी लखनऊ में एक जगह जानकीपुरम सेक्टर एच है. जहां के लोग बहुत परेशान हैं. यहां के लोग पिछले कई वर्षों से श्मशान घाट के होने से लोग बेहाल हैं. लोगों के रसोईघरों के ठीक सामने शव जलाए जाते हैं. अक्सर शाम होने के बाद बच्चे तो दूर की बात है. बड़े भी घरों से निकलना बंद कर देते हैं. जानकीपुरम सेक्टर एच की यह समस्या विकराल होती जा रही है. इसी समस्या को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण में आयोजित जनसुनवाई शिविर में लोग पहुंचे थे. जहां कमिश्नर रौशन जैकब ने आदेश दिया है कि इस श्मशान को यहां से स्थानांतरित किया जाएगा.
जानकीपुरम से आए ब्रजेश ने इलाके की अनेक महिलाओं के साथ जनसुनवाई शिविर में यह शिकायत की. जहां महिलाओं ने अपनी व्यथा डॉ. रौशन जैकब को सुनाई. इन लोगों ने बताया कि हमारी काॅलोनी के लिए यह श्मशान अभिशाप हो चुका है. जिसकी वजह से हमको बहुत अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हमारे मना करने के बावजूद महीने में कई बार शव जलाए जाते हैं. जिसकी वजह से हम लोगों को गंदगी और डर के बीच रहना पड़ता है.