उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ के जानकीपुरम सेक्टर एच में आबादी के बीच जलाए जाते हैं शव, लोगों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल

लखनऊ विकास प्राधिकरण के जनसुनवाई शिविर में मंगलवार को विभिन्न समस्याओं के बीच जानकीपुरम सेक्टर एच के लोगों ने घरों के सामने शव स्थल होने की समस्या रखी. मंडलायुक्त डाॅ. रौशन जैकब ने श्मशान स्थल को स्थानांतरित करने का आश्वासन दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 25, 2023, 7:18 PM IST

लखनऊ के जानकीपुरम सेक्टर एच में आबादी के बीच जलाए जाते हैं शव. देखें खबर

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में एक जगह जानकीपुरम सेक्टर एच है. जहां के लोग बहुत परेशान हैं. यहां के लोग पिछले कई वर्षों से श्मशान घाट के होने से लोग बेहाल हैं. लोगों के रसोईघरों के ठीक सामने शव जलाए जाते हैं. अक्सर शाम होने के बाद बच्चे तो दूर की बात है. बड़े भी घरों से निकलना बंद कर देते हैं. जानकीपुरम सेक्टर एच की यह समस्या विकराल होती जा रही है. इसी समस्या को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण में आयोजित जनसुनवाई शिविर में लोग पहुंचे थे. जहां कमिश्नर रौशन जैकब ने आदेश दिया है कि इस श्मशान को यहां से स्थानांतरित किया जाएगा.

लखनऊ विकास प्राधिकरण का जनसुनवाई शिविर.
लखनऊ विकास प्राधिकरण का जनसुनवाई शिविर.

जानकीपुरम से आए ब्रजेश ने इलाके की अनेक महिलाओं के साथ जनसुनवाई शिविर में यह शिकायत की. जहां महिलाओं ने अपनी व्यथा डॉ. रौशन जैकब को सुनाई. इन लोगों ने बताया कि हमारी काॅलोनी के लिए यह श्मशान अभिशाप हो चुका है. जिसकी वजह से हमको बहुत अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हमारे मना करने के बावजूद महीने में कई बार शव जलाए जाते हैं. जिसकी वजह से हम लोगों को गंदगी और डर के बीच रहना पड़ता है.

लखनऊ विकास प्राधिकरण का जनसुनवाई शिविर.



अपना विकास प्राधिकरण में आयोजित जनसुनवाई शिविर में अलग-अलग विभागों की समस्याएं सुनी गई. इनमें सबसे अधिक शिकायतें लखनऊ विकास प्राधिकरण से जुड़ी हुई थीं. यहां से कोई लोगों की समस्याओं को मंडलायुक्त डॉ. रौशन जैकब जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार और लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निदान किया. अनेक लोगों ने प्लॉटों पर कब्जा न मिलने, तालाबों पर अवैध कब्जे जैसी अनेक समस्याओं की शिकायत की.

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव से पहले सपा छोड़ रहे नेता बढ़ा रहे अखिलेश यादव की चुनौतियां, विपक्षियों को भा रहीं भाजपा की नीतियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details