लखनऊ: एनडीए की सहयोगी पार्टी अपना दल (s) लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुट गई है. इसके चलते पार्टी अपना दल की नींव रखने वाले डॉ. सोनेलाल पटेल का परिनिर्वाण दिवस आज पूरे राज्य में मना रही है. मोदी सरकार में मंत्री और अपना दल (s) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल सोमवार को बरेली में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. वहीं, पार्टी के विधायकों और पदाधिकारियों को अलग-अलग जिलों में शामिल होने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
पार्टी प्रवक्ता राजेश पटेल ने बताया कि आज अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल का परिनिर्वाण दिवस प्रदेश के हर जिले में मनाया जा रहा है. अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल बरेली में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगी. इसके अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल बस्ती और विधायक जीतलाल पटेल वाराणसी में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हो रहे हैं.
इसे भी पढ़े-केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल बोलीं, पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय का अलग से हो गठन