उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा अपना दल, जिलाध्यक्षों के साथ की बैठक - ashish patel

गुरुवार को अपना दल ने लखनऊ में अपने सभी जिलाध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक में सभी जिलाध्यक्षों को 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने के लिये कहा गया.

अपना दल

By

Published : Feb 7, 2019, 10:23 PM IST

लखनऊ: अपना दल ने सभी जिलाध्यक्षों के साथ गुरुवार को शहर में बैठक की. इसमें अपना दल के प्रदेश अध्यक्ष आशीष पटेल और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी शिरकत की. बैठक में सभी जिलाध्यक्षों में 2019 के लिए जोश से भरा गया.

अपना दल ने लखनऊ में अपने सभी जिलाध्यक्षों के साथ बैठक की.

2019 लोकसभा चुनाव के आते-आते तक एनडीए के घटक उससे नाराज हो रहे हैं. ऐसा इसलिए कि लखनऊ में अपना दल ने अपने जिला अध्यक्षों की एक मीटिंग रखी. इसमें अपना दल के प्रदेश अध्यक्ष आशीष पटेल व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शिरकत की और कार्यकर्ताओं को जोश भरा.

इस दौरान आशीष पटेल कहा कि उनकी केंद्र सरकार से कोई नाराजगी नहीं है लेकिन वो राज्य सरकार से अपना सम्मान मांग रहे हैं. अगर ऐसा समझौता होगा तो जल्द जवाब देंगे. उन्होंने 20 फरवरी तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अपना व्यवहार सुधारो नहीं तो 20 फरवरी निर्णय ले लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details