उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा के प्रेम पर अनुप्रिया पटेल का हमला, बोलीं-कभी अपना दल तोड़ने का काम किया, सिंबल पर नहीं लड़ने दिया चुनाव - अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल

लखनऊ में अपना दल (एस) (Apna Dal S) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने सपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 4, 2023, 12:15 PM IST

लखनऊ: अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्र सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपना दल (एस) के अयोध्या में होने वाले स्थापना दिवस कार्यक्रम से पहले शनिवार को लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर समाजवादी पार्टी के साथ ही अपना दल कमेरावादी पर भी निशाना साधा. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. इशारों-इशारों में ही समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से पूछा कि क्या सपा कोई ओबीसी मुख्यमंत्री बनाएगी? समाजवादी पार्टी का अपना दल के साथ अब प्रेम क्यों जाग रहा है, जबकि समाजवादी पार्टी ने ही अपना दल को तोड़ने का काम किया था. अपना दल कमेरावादी का समाजवादी पार्टी से गठबंधन है, वह समाजवादी पार्टी कमेरावादी के प्रत्याशी को अपने सिंबल पर चुनाव तक नहीं लड़ने दे रही है. हमारा भाजपा से गठबंधन है और हम अपने ही सिंबल पर चुनाव लड़ते हैं.

उन्होंने कहा कि आज एक और कार्यक्रम है जिसमे सपा भी शामिल हो रही है. सपा का नया-नया प्रेम उमड़ रहा है. सोनेलाल पटेल के जीवनकाल में कभी सपा को प्रेम नहीं आया. अपना दल के विधायकों को तोड़ने का काम किया था. सपा ने सोनेलाल पटेल की बेटी को खुद के सिम्बल पर लड़ने नहीं दिया. सपा के साइकिल चिन्ह पर लड़ाया. अपना दल (एस) बीजेपी के साथ 2007 से गठबंधन में है. हम हमेशा अपने सिंबल पर चुनाव लड़ रहे हैं.

कहा कि केंद्र की कांग्रेस सरकार के दौरान पीडीए का मुद्दा क्यों नही उठाया. पीडीए के नाम पर दिखावा हो रहा है. यूपी की सपा सरकार में जातीय जनगणना क्यो नहीं कराई गई. अनुप्रिया ने सवाल किया कि क्या सपा किसी अन्य जाति का मुख्यमंत्री बनाएगी. सपा इस सवाल पर जवाब दे. सोनेलाल पटेल की स्मृतियों को संजोने का काम पीएम मोदी ने किया है. अस्पताल और सड़कों का नाम पीएम मोदी और सीएम योगी ने सोनेलाल पटेल के नाम पर किया है.

एनडीए के गठबंधन में यूपी में तीन दल हैं. अपना दल (एस), निषाद पार्टी और सुभासपा बीजेपी के साथ है.
हमने ओबीसी के जिस मुद्दे को उठाया पीएम मोदी ने किया. ओबीसी आयोग का हल पीएम मोदी ने संविधानिक दर्जा दिया. अपना दल एनडीए का महत्वपूर्ण घटक है. जातिवार जनगणना को लेकर हमारा स्टैंड स्पष्ट है. जातिवार जनगणना का काम पीएम मोदी के नेतृत्व में ही होगा.


अपना दल यूपी की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आज हमारा स्थापना दिवस है. हम आज अयोध्या में बड़ा आयोजन कर रहे हैं. हम पार्टी की उपलब्धि और उद्देश्यों को लेकर कार्यकर्ताओं को बताएंगे. सोनेलाल पटेल ने पार्टी की नींव रखी. आज का दिन ऐतिहासिक है. हम अपनी मांगों को लेकर सड़क से सदन तक रखेंगे. ओबीसी क्रीमीलेयर के दायरे को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. अपना दल यूपी की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है. अपने गठबंधन को और मजबूत करेंगे.

ये भी पढ़ेंः पिता थे पहले कोचः इन गलियों-खेतों में शमी ने सीखी स्विंग गेंदबाजी, World Cup में ढाह रहे कहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details