उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुत्री के सपा में जाने पर अपना दल सांसद ने कहा- मैं अपना दल में ही हूं, बेटी भी लौटेगी

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) की तैयारी में जुटी पार्टियां हर तरीके से अपने कीट कांटें दुरुस्त करने में लगी हैं. ऐसे में नेताओं के दल बदलने का सिलसिला भी जारी है. राबर्टगंज लोकसभा सीट से अपना दल पार्टी से सांसद पकौड़ी लाल (pakauri lal kol) कोल की बेटी सुमन कोल समाजवादी पार्टी का दामन था लिया है. जिसके बाद से अपना दल (apna dal) की राजनीति में नई हलचल शुरू हो गई है.

By

Published : Sep 20, 2021, 4:13 PM IST

सांसद पकौड़ी लाल की बेटी सपा में शामिल
सांसद पकौड़ी लाल की बेटी सपा में शामिल

लखनऊ : अपना दल (apna dal) सांसद पकौड़ी लाल की बेटी सुमन कोल (suman kol) ने समाजवादी पार्टी (samajwadi party) का दामन थाम लिया है. जिसके बाद से अपना दल की राजनीति में नया भूचाल आ गया. सुमन कोल प्रयागराज में जिला पंचायत सदस्य हैं. सुमन कोल के पार्टी बदलने से असहज हुई अपना दल ने उनके इस निर्णय से किनारा कर लिया. साथ ही पार्टी ने कहा कि पकौड़ी लाल कोल पार्टी सांसद हैं और अपना दल में ही हैं.

पार्टी का स्पष्ट कहना है कि सांसद की बेटी विवाहित हैं और अपने ससुराल पक्ष के दबाव में उन्होंने यह निर्णय लिया है. उनके इस निर्णय से सांसद का कोई लेना-देना नहीं है. सांसद पकौड़ी लाल ने भी स्पष्ट किया है वह अपना दल में ही रहेंगे और बेटी के इस निर्णय से उनके राजनैतिक जीवन पर कोई अंतर नहीं पड़ेगा. जल्द ही सबकुछ ठीक हो जाएगा और बेटी अपना दल में लौटेगी.



पकौड़ी लाल रॉबर्ट्सगंज सीट से अपना दल के सांसद हैं. उनकी पुत्री सुमन कोल प्रयागराज में जिला पंचायत सदस्य हैं. विंध्याचल में आधा दर्जन से ज्यादा विधानसभा क्षेत्र कोल बाहुल हैं. विंध्य क्षेत्र में कोल वोट बैंक को साधने की सपा की यह रणनीति है. अपना दल ने सांसद की बेटी के इस निर्णय को लेकर कहा है कि इससे कोई अंतर नहीं पड़ता है. सुमन कोल अब अपनी ससुराल में रहती हैं और वह ससुराल के ही हिसाब से चलेंगी. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश पटेल ने बताया कि ससुराल के दबाव में यह निर्णय सुमन ने लिया है. सांसद हमारे साथ हैं और साथ ही रहेंगे.


भाजपा के एक नेता ने किया है पूरा षडयंत्र

इस मामले में सांसद पकौड़ी लाल का आरोप है कि एक स्थानीय भाजपा नेता ने अपने टिकट के लिए दबाव बनाने को लेकर यह पूरा खेल किया है. उनकी बेटी को बहकाकर सपा में शामिल करवाया गया है. निकट भविष्य में सब ठीक हो जाएगा और वह वापसी करेंगी. मैं हमेशा अपना दल में ही हूं.

पढ़ें-Assembly Election 2022: राकेश टिकैत बोले- तालिबान की तर्ज पर भाजपा बनाएगी सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details